डब्ल्यूबीपीडीसीएल कोल इंडिया से कोयला लेना करेगी बंद, अपने खदानों से जरूरतों को करेगी पूरा

पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) की थर्मल पावर इकाइयां 2023-24 में कोल इंडिया से कोयला लेना बंद करने की योजना बना रही है क्‍योंकि उनका लक्ष्‍य अब आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में अपने खदानों से कोयला प्राप्‍त करने का है।