धनबाद पर गहराता जा रहा संकट, लगातार नीचे जा रहा जल स्‍तर, अब अगर कुआं-तालाब तोड़ा या भरा तो जाएंगे जेल

धनबाद में भूमिगत जल स्‍तर लगातार नीचे जा रहा है। तालाबों का अतिक्रमण और कुओं की भराई इसका एक प्रमुख कारण है। भूमिगत जल संरक्षण की भी लोगों को कोई फिक्र नहीं है। ऐसे में अब बिना अनुमति के ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाइ की जाएगी।