Move to Jagran APP

Corona Vaccination Updates: जिले में आज 31 जगहों पर लगाया जाएगा टीका; सबसे अधिक सदर अस्पताल एवं रेड क्रास सोसाइटी

धनबाद शहर के सदर अस्पताल एवं रेड क्रास सोसाइटी में टीका लगाने के लिए लोगों की अधिक मात्रा में भीड़ होती है। इसी के लिए आज दोनों जगह 500- 500 टीका लगाए जाएंगे। जिसमें 18 प्लस 18-45 वर्ष तक के लोग ही टीका लगा सकते हैं।

By Atul SinghEdited By: Published: Sat, 17 Jul 2021 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 17 Jul 2021 10:53 AM (IST)
Corona Vaccination Updates:  जिले में आज 31 जगहों पर लगाया जाएगा टीका; सबसे अधिक सदर अस्पताल एवं रेड क्रास सोसाइटी
18 प्लस, 18-45 वर्ष तक के लोग ही टीका लगा सकते हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः धनबाद शहर के सदर अस्पताल एवं रेड क्रास सोसाइटी में टीका लगाने के लिए लोगों की अधिक मात्रा में भीड़ होती है। इसी के लिए आज दोनों जगह 500- 500 टीका लगाए जाएंगे। जिसमें 18 प्लस,  18-45 वर्ष तक के लोग ही टीका लगा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। टीकाकरण अधिकारी डा. विकास राणा ने बताया कि फिलहाल इनदिनों टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। इसलिए कई सेंटरों में टीका की कमी हो रही है। जल्द ही उसे पूरी करने की कोशिश की जाएगी। पूर्व में आनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण टीका केंद्रों में कम भीड़ देखी जाती थी। लेकिन अब आन द स्पाट सिस्टम से भारी मात्रा में भी हो रही है खासकर ग्रामीण इलाकों में भी। 

loksabha election banner

कहां कितने लगेंगे टीके

धनबाद

एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक- 45प्लस 200 

आइएसएम - 45प्लस 200 

एसएनएमएमसीएच आडिटोरियम -18 से 44 200 

रेड क्रास सोसाइटी एक- 18 प्लस 500

सदर अस्पताल एक -  -18 से 44 - 500 

बलियापुर

सीएचसी बलियापुर - 18 प्लस 200

कुसमाटांड पीबी - 18 प्लस 100

मोबाइल टीम बलियापुर - 18 प्लस 200

बाघमारा

सीएचसी बाघमारा - 45 प्लस 250

सीएचसी बाघमारा  -18 से 44 -250

बीसीसीएल अस्पताल टिलाटांडा  - 45 प्लस 260

टुंडी

टुंडी सीएचसी - 18 प्लस 200

मनियाडीह - 18 प्लस 100

मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी- 18 प्लस 150

तोपचांची

तोपचांची ओल्ड अस्पताल - 18 प्लस 80

तोपचांची ओल्ड अस्पताल - 18 प्लस 70

एपीएचसी गोमो - 18 प्लस 80

एपीएचसी गोमो - 18 प्लस 70

पीबी सिंगदाहा - 18 प्लस 100

पीबी हरिहरपुर - 18 प्लस 100

झरिया

एसभीएम सहरपुरा - 18 प्लस 150

किड्स गार्डन सुदामडीह - 18 प्लस 150

मरियम स्कूल रामजनापुर - 18 प्लस 300

बीसीसीएल जियलगोरा - 18 प्लस 200

गुजराती स्कूल झरिया - 18 प्लस 250

मोबाइल टीम- 18 प्लस 180 

गोविंदपुर 

सीएचसी गोविंदपुर- 18 प्लस 200

मोबाइल टीम गोविंदपुर- 18 प्लस 200

जियालगोड़ा पंचायत भवन- 18 प्लस 200

बगसुमा पीबी- 18 प्लस 200

संत निरंकारी मंडल भवन दमकाड़ाबरवा- 18 प्लस 200


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.