Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Thursday, 3rd October, 2019, जोहार जनआशीर्वाद यात्रा, एकजुट हुआ सिंह मैंशन, वनवे ट्रैफिक, फर्जी जीएसटी, हटेगा फर्स्ट एसी कोच

जोहार जनआशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण। एकजुट हुआ सिंह मैंशन। वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था। फर्जी जीएसटी से तीन करोड़ का कर चोरी। गंगा दामोदर एक्सप्रेस से फर्स्ट एसी कोच हटेगा।

By Sagar SinghEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 07:43 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Thursday, 3rd October, 2019, जोहार जनआशीर्वाद यात्रा, एकजुट हुआ सिंह मैंशन, वनवे ट्रैफिक, फर्जी जीएसटी, हटेगा फर्स्ट एसी कोच
Top Dhanbad News of the day, Thursday, 3rd October, 2019, जोहार जनआशीर्वाद यात्रा, एकजुट हुआ सिंह मैंशन, वनवे ट्रैफिक, फर्जी जीएसटी, हटेगा फर्स्ट एसी कोच

धनबाद, जेएनएन। मुख्यमंत्री रघुुवर दास जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ 11 अक्टूबर को जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा से करेंगे। विधायक संजीव सिंह के भाई व जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने कहा कि भाभी रागिनी सिंह झरिया विस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी। फर्जी जीएसटी से तीन करोड़ रुपये के कर चोरी का मामला सामने आया है। धनबाद से पटना जानेवाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस से शुक्रवार से फर्स्ट एसी का कोच हटा लिया जाएगा।

prime article banner

जोहार जनआशीर्वाद यात्रा से तल्ख होगी सियासत!

मुख्यमंत्री रघुुवर दास जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ 11 अक्टूबर को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा से करेंगे। वे यहां से यात्रा शुरू कर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंड के धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा की जनता को साधने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि सीएम के यात्रा से जिले की सियासत तल्ख हो जाएगी।

विस चुनाव से पहले 'सिंह मैंशन' की बदली रणनीति

कोयलांचल का सबसे मजबूत राजनीतिक घराना सिंह मैंशन एकसाथ खड़ा नजर आ रहा है। सभी राजनीतिक गिले-शिकवे भूलकर परिवार के सभी सदस्य झरिया के विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के नेतृत्व के पीछे खड़े हो रहे हैं। इसका साफ संकेत विधायक के भाई व जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि भाभी रागिनी सिंह झरिया विस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। चुनाव में जनता मजदूर संघ सशक्त भूमिका निभाएग।

पांच से नौ तक शहर में रहेगा वनवे

दुर्गा पूजा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी। वनवे की व्यवस्था बिरसा चौक होते हुए जेपी चौक (बैंक मोड़), धनसार चौक, जोड़ाफाटक होते हुए हावड़ा मोटर तथा बरमसिया, वाहनों का परिचालन होगा। इसमें चार पहिया वाहनों का तीन बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक परिचालन बंद रहेगा।

दस कंपनियों ने फर्जी जीएसटी से सरकार को लगाया तीन करोड़ का चूना

फर्जी जीएसटी से तीन करोड़ रुपये के कर चोरी का मामला सामने आया है। फर्जी जीएसटी के माध्यम से लगभग १० फर्जी कंपनियों ने टैक्स चोरी कर सरकार को तीन करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इस मामले में पुलिस ने नावाडीह निवासी सत्यनारायण सिन्हा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

गंगा दामोदर एक्सप्रेस से हटेगा फर्स्ट एसी कोच

धनबाद से पटना जानेवाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस से शुक्रवार से फर्स्ट एसी का कोच हटा लिया जाएगा। इसके बदले में सेकंड एसी का कोच जुड़ेगा। फिलहाल सात दिनों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.