Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Mon, 26 August, 2019, खदान में मजदूर की मौत, चोरी का कोयला जब्त, गैस रिसाव, दो टुकड़ों में बंटा बच्चा, कुख्यात डकैत दानिश गिरफ्तार

बीसीसीएल के खदान में पंप खलासी अरुण की मौत। 25 टन कोयले से लदे तीन नाव जब्त। गैस रिसाव से हो रही लाइलाज बीमारी। प्रसव के दौरान दो टुकड़ों में बंटा बच्चा। कुख्यात डकैत दानिश गिरफ्तार।

By mritunjayEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 06:20 PM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 06:20 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Mon, 26 August, 2019, खदान में मजदूर की मौत, चोरी का कोयला जब्त, गैस रिसाव, दो टुकड़ों में बंटा बच्चा, कुख्यात डकैत दानिश गिरफ्तार
Top Dhanbad News of the day, Mon, 26 August, 2019, खदान में मजदूर की मौत, चोरी का कोयला जब्त, गैस रिसाव, दो टुकड़ों में बंटा बच्चा, कुख्यात डकैत दानिश गिरफ्तार

धनसार, जेएनएन। बीसीसीएल की विक्ट्री खदान में डोली से गिरकर सोमवार को पंप खलासी अरुण दास की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दामोदर नदी के सरिसाकुड़ी घाट पर छापेमारी कर जल मार्ग से कोयला चोरी कर ले जाते तीन नावों को जब्त किया। पुलिस ने मौके से 25 टन कोयला भी जब्त किया। झरिया के कई इलाकों में गैस रिसाव से लाइलाज बीमारियां हो रही है। प्रसव के दौरान बच्चा दो टुकड़ों में बंट गया। इस पर परिजनों ने क्लीनिक में की तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने कुख्यात डकैत दानिश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी 35 से ज्यादा आपराधिक मामलों में तलाश थी।

loksabha election banner

300 फुट गहरी खदान में गिर कोयला मजदूर की मौत
बीसीसीएल की विक्ट्री खदान में डोली से गिरकर सोमवार को पंप खलासी अरुण दास की मृत्यु हो गई। वह कोयला मजदूरों के साथ डोली पर सवार होकर 300 फुट गहरी खदान से ऊपरज आ रहा था। इसी दौरान अचानक डोली से गिर पड़ा। इस घटना के बाद डोली से खदान के अंदर काम करने वाले मजदूर दहशत में हैं। यूनियन के प्रतिनिधि घटना को प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं।

25 टन कोयले से लदे तीन नाव जब्त
दामोदर नदी के सरिसाकुड़ी घाट पर सोमवार को सिंदरी के डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में एसओजी टीम ने छापेमारी की। टीम ने नदी तट पर कोयले से लदे तीन नावों को जब्त किया। साथ ही 37 साइकिल और स्कूटर भी जब्त की गई। डीएसपी ने बताया कि लगभग 25 टन कोयला जब्त हुआ है। जब्त कोयला विभिन्न कोलियरियों से साइकिलों और स्कूटरों पर लादकर करगली घाट पहुंचता है। यहां से नावों पर लादकर पं बंगाल के पुरुलिया और रघुनाथपुर स्थित विभिन्न कोयला डिपो में पहुंचा दिया जाता है। छापेमारी के दौरान घाट पर भगदड़ मंच गई। कोयला चोर नाव छोड़कर भाग निकले।

गैस रिसाव से हो रही लाइलाज बीमारी
आग और भू-धंसान प्रभावित झरिया के कई इलाके गैस रिसाव से जानलेवा हो गए हैं। ओबी डंप से हो रहे वायु प्रदूषण से सांस की बीमारी बढ़ रही है। लिलोरीपथरा बालूगद्दा बस्ती में गैस के दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। वृद्ध व बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। लिलोरीपथरा बालूगद्दा निवासी बिहारी यादव की 60 वर्षीय मां को करीब दस दिन पहले गैस से घुटन की शिकायत हुई। स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ। उन्हें इलाज के पटना ले जाया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि घरों से गैस रिसाव हो रहा है। प्रशासन, जेआरडीए, बीसीसीएल प्रबंधन मौन है। कई बार सर्वे किया गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई। अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

प्रसव के दौरान दो टुकड़ों में बंटा बच्चा
धनबाद के बैंकमोड़ थाना स्थित हाजरा नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान बच्चा दो टुकड़े में बंटन गया। इस पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोडफ़ोड़ किया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पाकर बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

कुख्यात डकैत दानिश
गिरफ्तार
पुलिस ने कुख्यात डकैत दानिश उर्फ अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग और रांची पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी। वह बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में एक किराए के एक छोटे मकान में पहचान बदल कर रह रहा था। उसकी 35 से ज्यादे डाकैती और लूट की घटनाओं में खोज थी। बोकारो पुलिस ने 77 लूट के मोबाइल, 12 टैब समेत अन्य सामान हाथ लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.