Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Thu, November 21, 2019, विक्रम से भिड़ेंगे मथुरा, मॉडल गांव बनाएगा ISM, वर्दी में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, चिकित्सक से मारपीट, जापानी गुड़िया यूरी के हुए सुंदरम

टुंडी में विक्रम से मथुरा भिड़ेंगे। आइएसएम मॉडल गांव बनाएगा। पुलिसकर्मी को वर्दी में सिगरेट पीना पड़ा महंगा। चिकित्सक से मारपीट। जापानी दुल्हन यूरी के हुए कुमार सुंदरम।

By Sagar SinghEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 06:49 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 06:49 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Thu, November 21, 2019, विक्रम से भिड़ेंगे मथुरा, मॉडल गांव बनाएगा ISM, वर्दी में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, चिकित्सक से मारपीट, जापानी गुड़िया यूरी के हुए सुंदरम
Top Dhanbad News of the day, Thu, November 21, 2019, विक्रम से भिड़ेंगे मथुरा, मॉडल गांव बनाएगा ISM, वर्दी में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, चिकित्सक से मारपीट, जापानी गुड़िया यूरी के हुए सुंदरम

धनबाद, जेएनएन। टुंडी सीट से भाजपा के विक्रम पांडेय झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो से भिड़ेंगे। आइआइटी आइएसएम जिले के गांवों को मॉडल गांव बनाने की दिशा में काम करेगा। सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीते पकड़े गए पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। इलाज में देरी को लेकर पाटलीपुत्र नर्सिग होम के चिकित्सक श्रवण कुमार के साथ अजय रजक नामक व्यक्ति ने मारपीट की। जापानी दुल्हन यूरी और धनबाद के दुल्हे कुमार सुंदरम ने हिन्दू रीती रिवाज से ब्याह रचाया।

loksabha election banner

भाजपा से विक्रम और झामुमो से मथुरा लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा चुनाव में धनबाद में पार्टियों की बिसात बिछ चुकी है। अधिकांश प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टुंडी विधानसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो के नाम की घोषणा कर दी। वहीं भाजपा ने भी टुंडी से विक्रम पांडेय का टिकट फाइनल कर दिया। विक्रम झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो से भिड़ेंगे। हालांकि आजसू पार्टी ने अब तक टुंडी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

मॉडल गांव बनाएगा आइआइटी आइएसएम

आइआइटी आइएसएम जिले के गांवों को मॉडल गांव बनाने की दिशा में काम करेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी जिम्मेवारी आइएसएम को सौंपी है। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित आइआइटी व एनआइटी के निदेशकों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था।

वर्दी में सिगरेट पीने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

सरायढेला थाना में पदस्थापित एएसआइ सुधीर पंडित को वर्दी में सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। एएसआई को सिटी एसपी आर रामकुमार की रिपोर्ट पर एसएसपी किशोर कौशल ने निलंबित कर दिया। एएसआइ सुधीर पंडित वर्दी में सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीते पाए गए थे।

पाटलीपुत्र नर्सिग होम में चिकित्सक से मारपीट

इलाज में देरी के आरोप में पाटलीपुत्र नर्सिग होम के चिकित्सक श्रवण कुमार के साथ अजय रजक नामक व्यक्ति ने मारपीट की। अजय रजक गांधी रोड का रहने वाला है। चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि अजय रजक जेएच 10यू 7642 नंबर की मारूति ओमिनी से एक मरीज को लेकर नर्सिग होम आया था।

देसी छोरे सुंदरम ने जापानी गुड़िया यूरी की शादी

जापानी दुल्हन यूरी और धनबाद के दुल्हे कुमार सुंदरम ने बुधवार को सरायढेला स्थित प्रभु दर्शन अपार्टमेंट में हिन्दू रीती रिवाज से ब्याह रचाया। सुंदरम टोकियो में बैंकर्स का जॉब करते हैं। वहीं यूरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। कुमार सुंदरम के साथ यूरी की दोस्ती साल भर पुरानी है। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर यूरी से कुमार सुंदरम की मुलाकात एक वर्ष पूर्व टोकियो में एक प्रदर्शनी के दरम्यान हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.