Move to Jagran APP

Top Dhanbad News of the day, Sun, 11 August, 2019, पेट्रोलिमयम मंत्री ने दी 341 करोड़ की साैगात, गोवंशीय तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, डॉन फहीम को चुनौती, अलेप्पी एक्सप्रेस रद, सेल कंपनी बना कर चोरी

भारत पेट्रोलियम के गैस बॉटलिंग संयंत्र एवं तेल डिपो का केंद्रीय पेट्रोलियम धर्मेंद्र प्रधान ने बोकारो में किया शिलान्यास। वासेपुर कसाई मोहल्ला में पशु तस्करों के खिलाफ चला अभियान।

By mritunjayEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 05:29 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 05:29 PM (IST)
Top Dhanbad News of the day, Sun, 11 August, 2019, पेट्रोलिमयम मंत्री ने दी 341 करोड़ की साैगात, गोवंशीय तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, डॉन फहीम को चुनौती, अलेप्पी एक्सप्रेस रद, सेल कंपनी बना कर चोरी
Top Dhanbad News of the day, Sun, 11 August, 2019, पेट्रोलिमयम मंत्री ने दी 341 करोड़ की साैगात, गोवंशीय तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, डॉन फहीम को चुनौती, अलेप्पी एक्सप्रेस रद, सेल कंपनी बना कर चोरी

धनबाद, जेएनएन। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धनबाद संसदीय क्षेत्र को 341 करोड़ रुपये की साैगात दी है। उन्होंने रविवार को बोकारो में भारत पेट्रोलियम के गैस बॉटलिंग संयंत्र एवं तेल डिपो का शिलान्यास किया। धनबाद पुलिस-प्रशासन ने गाैवंशीय तस्करों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की।  वासेपुर से सटे पांडरपाला कसाई मोहल्ला में छापा मार बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया। गैंग्स ऑफ वासेपुर में दरार आ चुकी है। डॉन फहीम खान को भांजों से ही चुनौती मिल रही है। बाढ़ के कारण सोमवार को अलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद से नहीं खुलेगी। पुटकी में सेल कंपनी बना कर चोरी का खुलासा।

loksabha election banner

धनबाद संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी 341 करोड़ की साैगात

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धनबाद संसदीय क्षेत्र को 341 करोड़ रुपये की साैगात दी है। उन्होंने रविवार को धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो में भारत पेट्रोलियम के गैस बॉटलिंग संयंत्र एवं तेल डिपो का शिलान्यास किया। 93 करोड़ की लागत से गैस बॉटलिंग संयंत्र का निर्माण होगा। जबकि तेल डिपो के निर्माण पर भारत पेट्रोलिमय 248 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थित में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बोकारो के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान से गैस बॉटलिंग संयंत्र एवं तेल डिपो निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं के चालू होने के बाद क्षेत्र की स्थिति में काफी बदलाव होगा। प्रधान कहा, भारत पेट्रोलियम इन दोनों परियोजनाओं पर 341 करोड़ का निवेश करेगी। शिलान्यास के साथ दोनों परियोजना का कार्य भी प्रारंभ हो गया। गैस बॉटलिंग संयंत्र के लिए बियाडा में बीस एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। 93 करोड़ की लागत से बनने वाला यह झारखंड का पहला गैस बॉटलिंग संयंत्र होगा। यहां से प्रतिदिन 12 हजार गैस सिलेंडर का उत्पादन होगा तथा झारखंड के साथ बिहार में भी गैस की आपूर्ति होगी। इसी प्रकार राधानगर में 73 एकड़ जमीन पर तेल डिपो की स्थापना होगी। यह झारखंड का सबसे बड़ा तेल डिपो होगा। तेल डिपो के निर्माण पर कंपनी 248 करोड़ रुपये खर्च करेगी। दोनों संयंत्रों में एक हजार लोंगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

कसाई मोहल्ला में छापा मार गोवंशीय पशुओं को कराया गया मुक्त

धनबाद पुलिस-प्रशासन ने गाैवंशीय तस्करों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में वासेपुर से सटे पांडरपाला कसाई मोहल्ला में छापा मार 25 से ज्यादा की संख्या में गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया। बकरीद के मद्देनजर पशुओं को जमा किया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोपहर बाद छापेमारी की। छापेमारी के दाैरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। वह छापेमारी का विरोध कर रही थी। हालांकि प्रशासन टस से मस नहीं हुआ। कसाइयों के कब्जे से गाैवंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया।

डॉन फहीम खान को भांजों से मिल रही चुनाैती

गैंग्स ऑफ वासेपुर में दरार आ चुकी है। डॉन फहीम खान के खिलाफ उनके भांजे तन गए हैं। खानदानी जंग शुरू हो चुकी है। नया बाजार के सगीर हत्याकांड में फहीम खान को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। पांच साल से जेल में है। फहीम और उनकी औलाद के खिलाफ चार भांजे मुट्ठी बांध कर तन गए हैं। एक माह पहले भांजा शौकत उर्फ गोडविन जेल से निकला था। जेल से बाहर आने के बाद उसने कोयलांचल के शीर्ष पुलिस अफसर से मुलाकात की। आशंका जताई कि मामा का बेटा इकबाल उसकी हत्या करवा सकता है। अनुरोध किया कि डॉन के बेटे  इकबाल को ऐसा करने से रोका जाय। एसएसपी किशोर काैशल ने ताकीद की कि खतरा महसूस हो तो तुरंत सूचना दें। डॉन और उसके भांजों के बीच जिस तरह से तनातनी चल रही है आने वाले दिनों में वासेपुर में नए सिरे से खून-खराबा की आशंका जताई जा रही है।

केरल की बाढ़ के कारण सोमवार को रद रहेगी अलेप्पी एक्सप्रेस

केरल में आई भीषण बाढ़ से सिर्फ केरलवासी ही परेशान नहीं हैं। बाढ़ का असर दो-ढाई हजार किलोमीटर दूर धनबाद तक है। अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित होने के कारण धनबाद के रेल यात्री भी हलकान-परेशान हैं। इस समय केरल बाढ़ के कारण जबरदस्त ढंग से प्रभावित है। रेल परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस ढाई हजार किलोमीटर का सफर कराती है। यह धनबाद से खुलकर रांची, राउरकेला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा,चेन्नई होते हुए अलेप्पी तक जाती और आती है। यह झारखंड और केरल को जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन है। बाढ़  के कारण 9 अगस्त को अलेप्पी स्टेशन से अलेप्पी एक्सप्रेस नहीं खुली। नतीजतन, 11 अगस्त को धनबाद आने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस नहीं आई। इस कारण रेलवे ने 12 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस को रद करने की घोषणा की है। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा के मुताबिक बाढ़ का असर अलेप्पी एक्सप्रेस के परिचालन पर पड़ रहा है।

सेल कंपनी बना 2.93 करोड़ रुपये की कर चोरी

पुटकी में कागज पर 2.93 करोड़ रुपये के कोयले की फर्जी बिक्री का मामला सामने आया है। इस संबंध में राज्य कर विभाग ने पुटकी के सोहन शर्मा के खिलाफ फर्जी कर बीजकों के आधार पर कपटपूर्ण ढंग से केवल कागज पर ही कोयले की बिक्री दिखाने के लिए 2 करोड़ 93 लाख 86 हजार 419 रुपये के टैक्स चोरी का मामला पुटकी थाना में दर्ज किया है। राज्य कर पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा पुटकी पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि राज्य कर उपायुक्त धनबाद के आदेश के तहत सोहन शर्मा के व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निरीक्षण अंचल पदाधिकारी ने किया। व्यवसाय के जीएसटी निबंधन प्रमाण पत्र के आधार पर प्रतिष्ठान की जांच की गई। जांच में पाया गया कि शर्मा इंटरप्राइजेज नामक कोई प्रतिष्ठान है ही नहीं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.