विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए आज राजेंद्र क्लब ऑफ कतरास में लग रहा शिविर, जानें शहर की दिनभर की गतिविधियां
राजेंद्र क्लब ऑफ कतरास में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसमें दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ ही जिनका विकलांगता प्रमाणपत्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: लायंस क्लब ऑफ कतरास एवं डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए आज राजेंद्र क्लब ऑफ कतरास में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसमें दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ ही जिनका विकलांगता प्रमाणपत्र अभी तक नहीं बना है, उनका फाॅर्म भरा जाएगा। दिव्यांग बच्चों के अलावा वयस्क भी विकलांगता फाॅर्म भर सकेंगे। इसे जिला चिकित्सा मुख्यालय को अग्रसारित किया जाएगा। इसके लिए सभी लाभुकों एवं अभिभावकों को प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। कैंप दोपहर 12 बजे तक लगेगा।
बच्चे आज जानेंगे तनाव से दूरे रहने के तरीके
मारवाड़ी विकास ट्रस्ट एवं आर्ट आफ लिविंग की ओर से तनाव मुक्त खुशी जीवन विषय पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक होगा। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सचिव अनिल मुकीम एवं आर्ट आफ लिविंग के समन्वयक मयंक सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई और अपने करियर के दौरान तनाव से दूर रहने के तरीकों से अवगत कराया जाएगा।
पीके राॅय मेमोरियल एवं बीबीएम काॅलेज के बीच सेमीफाइनल आज
बीबीएमकेयू अंतर काॅलेज पुरुष एवं महिला वालीबाल टूर्नामेंट में आज सुबह 11 बजे से सेमीफाइनल मुकाबला होगा। वाॅलीबाॅल कोचिंग सेंटर स्टेडियम हीरापुर में यह मैच खेला जाएगा। सुबह 11 बजे पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुनानक काॅलेज धनबाद बनाम सिंदरी काॅलेज सिंदरी के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पीके राय मेमोरियल काॅलेज बनाम बीबीएम बलियापुर काॅलेज के बीच होगा। पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में कुल आठ कालेज भाग ले रहे हैं। यह जानकारी जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल एवं आयोजन समिति की चेयरपर्सन डाॅ. शर्मिला रानी ने दी। सूरज ने बताया कि खिलाड़ी बहुत ही उत्साह से भाग ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।