Indian Railways ने लिया बड़ा फैसला; 45 ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव...Here Check Your Trains Timming
Indian Railways Changed Time table आमतौर पर ट्रेनों का टाइम टेबल एक जुलाई से बदलता है। मगर पिछले साल कोरोना की वजह से रेलवे का टाइम टेबल नहीं बदला था।बावजूद दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय देशभर के विभिन्न सशनों पर बदल गए थे।

धनबाद, जेएनएन: Indian Railways, Time Table Changedअमूमन एक जुलाई से ट्रेनों के टाइमिंंग में बदलाव किया जाता था। लेकिन इस बार जून से ट्रेनों के समय सारणी में बदलवा किया जा रहा है। बावजूद दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर बदल गए थे। इस बार भी टाइम टेबल में बदलाव को लेकर जोनल टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस हो चुका है। पर रेल मंत्रालय स्तर पर टाइम टेबल में बदलाव को लेकर या एक जुलाई से नए टाइम टेबल संबंधी कोई सूचना अब तक जारी नहीं हुई है।
ट्रेन परिचालन में तकनीकी अड़चन दूर करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए जा रहे हैं। 5 जून से हरियाणा और राजस्थान के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने वाला है।
इनमें राजस्थान का बांदीकुई और हरियाणा का रेवाड़ी स्टेशन शामिल है। यहां 46 ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएंगे। धनबाद होकर गुजरने वाली हरियाणा और राजस्थान की कई ट्रेनें इसमें शामिल हैं, जिनका टाइम टेबल बांदीकुई और रेवाड़ी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में बदल जाएगा। हालांकि यह फेरबदल मामूली होगा। यानी 2 से 5 मिनट का ही फेरबदल नए टाइम टेबल में किया गया है। हालांकि यात्रियों के लिए यह सूचना महत्वपूर्ण है क्योंकि एक मिनट की देरी से भी ट्रेन छूट जाती है।
रेवाड़ी
- 02371 हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
पहले दिन 11:43 से 11:345
अब दिन 11:38 से 11:41
- 02372 बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल
पहले दोपहर 12:45 से 12:53
अब दोपहर 12:40 से 12:48
- 02323 हावड़ा-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल
पहले शाम 5:20 से 5:22
अब शाम 5:15 से 5:17
- 02324 बाड़मेर- हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल
पहले सुबह 5:59 से 6:01
अब सुबह 5:54 से 5:56
बांदीकुई
- 02495 बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल
पहले दोपहर 1:03 से 1:05
अब दोपहर 12:58 से 1:00
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।