Move to Jagran APP

Steel Authority of India Limited: 58 हजार सेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में बढ़ाकर बोनस

कोरोना काल में सेल के 58 हजार कर्मियों को बढ़कर बोनस का लाभ मिलेगा। पिछले साल 15500 रुपये मिले थे। इस साल एक हजार रुपये की वृृद्धि हुई। 13 अक्टूबर की पहली बैठक में प्रबंधन 15500 रुपये देने की पेशकश एनजेसीएस से जुड़े यूनियन नेताओं से की थी।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 08:43 AM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 08:43 AM (IST)
Steel Authority of India Limited: 58 हजार सेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में बढ़ाकर बोनस
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के कर्मियों को 16,500 रुपये बोनस मिलेगा।

बोकारो, जेएनएन। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के कर्मियों को 16,500 रुपये बोनस मिलेगा। वहीं, कंपनी की छोटी इकाई और प्रशिक्षु कर्मियों को 14,500 रुपये का भुगतान किया जाएगा। शुक्रवार को सेल प्रबंधन व नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) के सदस्यों के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग में दोनों पक्ष के बीच इस पर सहमति बनी। यह राशि 21 अक्टूबर तक बैंक खाते में चली जाएगी। 

loksabha election banner

सेल के 58 हजार कर्मियों को बोनस का लाभ मिलेगा। कोरोना काल में बढ़कर बोनस मिल रहा है। पिछले साल 15,500 रुपये मिले थे। इस साल एक हजार रुपये की वृृद्धि हुई। सेल में बोनस के मुद्दे पर 13 अक्टूबर की पहली बैठक में प्रबंधन 15,500 रुपये देने की पेशकश एनजेसीएस से जुड़े यूनियन नेताओं से की थी, लेकिन नेताओं ने इसे खारिज कर दिया था। बैठक में सेल प्रबंधन के आला अधिकारी के अलावा इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि थे। बोनस पर फैसले से बोकारो स्टील के कर्मचारी काफी खुश हैं। 

    किस इकाई को कितना बोनस 

  •       इकाई              राशि

1. बोकारो इस्पात संयंत्र-- 16,500

2. भिलाई इस्पात संयंत्र--16,500

3. राउरकेला इस्पात संयंत्र--16,500

4. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र--16,500

5. इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र--16,500

6. आरएमडी--16,500

7. सीएमओ--14,500

8. कॉरपोरेट ऑफिस--14,500

9. एसआरयू--14,500

10. सलेम इस्पात संयंत्र--14,500

11. वीआइएसएल भद्रावती--14,500

12. चंद्रपुर फेरो इस्पात संयंत्र--14,500

13. एलॉय इस्पात संयंत्र--14,500

14. बीपीएससीएल--14,500 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.