Move to Jagran APP

झारखंड में जानलेवा बनी सेल्फी, दामोदर नदी की तेज धारा में बहा 10वीं का छात्र, कई घंटों बाद मिला शव

दामोदर नदी के काली मेला घाट पर सेल्फी लेते समय 10वीं कक्षा का छात्र प्रशांत कुमार जायसवाल नदी में गिर गया और तेज धारा में बह गया। उसका शव डुमरी बस्ती के पास मिला। प्रशांत अपने दोस्त के साथ पार्क घूमने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वे काली मेला घाट पहुंच गए। फिर गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने 4 घंटे तक छात्र की खोज की।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 30 Sep 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, अलकडीहा (धनबाद)। दामोदर नदी के काली मेला घाट पर रविवार की सुबह करीब सात बजे सेल्फी व रील बनाने के दौरान 10 वीं कक्षा का छात्र प्रशांत कुमार जायसवाल नदी में गिर गया। धारा तेज होने के कारण वह बह गया। प्रशांत डुमरी चार नंबर का रहने वाला है।

नीचे डुमरी बस्ती के पास उसका शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ पार्क घूमने की बात कहकर वह घर से निकला था। वह अपनी साइकिल लेकर गया था। इधर, प्रशांत व उसका दोस्त पार्क जाने की जगह काली मेला घाट पहुंच गए।

रील बनाने के दौरान फिसला पैर

प्रशांत मोबाइल से सेल्फी व रील बनाने लगा। तभी उसका पैर फिसल गया, वह नदी में जा गिरा। पानी की तेज बहाव में बह गया। इधर, उसके दोस्त ने यह देख शोर मचाया। तब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। प्रशांत की खोजबीन में कुछ लोग नदी में उतरे, पर पता नहीं चला।

सूचना पाकर झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं। पुलिस व विधायक ने मुनीडीह से गोताखोर बुलाए। गोताखोर मनोरंजन बाउरी व उनके साथियों की दस सदस्यीय टीम ने चार घंटे तक नदी में छात्र की खोज की। बावजूद उसका अता-पता नहीं चला।

घर का इकलौता चिराग था प्रशांत

डुमरी में रहने वाले दिनेश जायसवाल का इकलौता पुत्र था प्रशांत। वह भागा स्थित स्वतंत्र भारत विद्यालय में पढ़ता था। वह स्वभाव से शांत व मिलनसार था। उसके नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही मां वंदना देवी, छोटी बहन मनीषा एवं वैष्णवी बदहवास हो गईं। इनके आंसू थम नहीं रहे हैं। इस मौत मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें-

कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों का लटक सकता है प्रमोशन, BCCL को भेजा गया पत्र

धनबाद में CBI की छापामारी, कोलियरी प्रबंधक व कलर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें