Move to Jagran APP

30 करोड़ की लागत से पाथरडीह रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प Dhanbad News

धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार को मोहन बाजार स्थित पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन पहुंचे। दौरे के क्रम में टावर वैगन से लोदना व बस्ताकोला क्षेत्र के साइ¨डग का निरीक्षण किया।

By Edited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 05:05 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 08:58 AM (IST)
30 करोड़ की लागत से पाथरडीह रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प Dhanbad News
30 करोड़ की लागत से पाथरडीह रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प Dhanbad News

पाथरडीह, जेएनएन। धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार को मोहन बाजार स्थित पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन पहुंचे। दौरे के क्रम में टावर वैगन से लोदना व बस्ताकोला क्षेत्र के साइ¨डग का निरीक्षण किया।

prime article banner

रेलवे व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ अधिकाधिक रैक से कोयला डिस्पैच पर मंत्रणा की। कई निर्देश भी दिए। जीएम जीडी निगम, सोमेन चटर्जी, पीओ एसके ¨सहा, एसडी बर्णवाल, संतोष रजक, महेश कुमार, बैजू प्रसाद थे। इसके बाद डीआरएम पाथरडीह पहुंचे। सेंट्रल केबिन के समीप बननेवाले पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन व भवन निर्माण स्थल के यार्ड रिमॉड¨लग कार्य की समीक्षा की। एमटी यार्ड, मार्श¨लग, सिक लाइन का नक्शा देखकर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से पाथरडीह रेल कॉलोनियों में दर्जनों कब्जेधारियों के खिलाफ कब्जा मुक्त अभियान शुरू होगा।

डीआरएम ने कहा कि पाथरडीह यार्ड की रिमॉर्ड¨लग की जा रही है। ताकि गाड़ियों का परिचालन और भी बेहतर ढंग से हो सके। इसके लिए पाथरडीह मार्श¨लग यार्ड के सात, 11, 14 व 16 नंबर लाइन को डिस्मेंटल किया जाएगा। वहीं एमटी यार्ड के दो व ती नंबर लाइन को हटाकर करीब 30 करोड़ की लागत से एक साल के अंदर हाइ लेबल प्लेटफार्म व नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए फुटवेयर ब्रिज का निर्माण भी होना है। कहा कि करीब सात केबिन को समाप्त कर सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉ¨कग सिस्टम भी चालू किया जाएगा। कहा कि भविष्य में पाथरडीह रेलवे स्टेशन काफी इम्प्रूव होगा। भविष्य में ट्रेने भी बढ़ सकती हैं। गोलकडीह छह नंबर साइ¨डग को चालू किया गया है। इस दौरान उन्होंने पाथरडीह यार्ड से नई मोनेट वाशरी साइ¨डग के कनेक्शन का भी निरीक्षण किया। मौके पर रेल अधिकारी बृजेश कुमार ¨सह, भजनलाल, हरीश भट्ट, अजीत कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, एके मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, राजकमल वर्मा, एके पांडा आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.