Indian Railways IRCTC: क्लोन ट्रेनों में सफर का प्लान बनाने के लिए यात्रियों को अब ज्यादा समय, पढ़ें-रेलवे बोर्ड का आदेश
Indian Railways IRCTC News कोरोना काल में रेलवे ने क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इन ट्रेनों में 10 दिन पहले टिकटों की बुकिंग शुरू होती थी। इन ट्रेनों के बाबत रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। अब यात्री एक महीने पहले टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गर्मी की छुट्टियों और त्योहारी सीजन की भीड़ से अपनी कमाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने क्लोन ट्रेन स्कीम को पटरी पर उतारा। जिन ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंगलिस्ट बेहद लंबी हुई, उन ट्रेनों के पीछे-पीछे डुप्लीकेट ट्रेन चलाई। इससे वेटिंग लिस्ट वालों को आराम से बैठकर सफर करने की सुविधा मिली और वेटिंग टिकट रद कम होने से रेलवे को अच्छी आमदनी भी हो गई। अब तक क्लोन ट्रेनों में टिकट बुक कराने के लिए 10 दिनों की ही मोहलत मिलती थी। यात्रियों के पास बाहर जाने की प्लानिंग के लिए कम दिन ही होते थे और वजह से क्लोन ट्रेनों में बुकिंग कम होती थी। काफी कम बुकिंग होने पर क्लोन ट्रेन रद भी करनी पड़ती थी। इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है।

अब एक महीने पहले बुकिंग
क्लोन ट्रेनों के प्रति यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने टिकटों की बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे ने इसका हल ढूंढ़ लिया है। क्लोन ट्रेनों में अब एक महीने पहले एडवांस टिकट बुक कराए जा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन विपुल सिंघल ने सभी जोन को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। नियमित ट्रेनों में 120 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग शुरू होती है। क्लोन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले बुकिंग शुरू होगी।
क्लोन ट्रेन रेलवे के लिए चुनौती, रैक होने पर ही चल सकेंगे
क्लोन ट्रेन योजना साल 2020 में कोरोना काल के दौरान शुरू हुई थी। उस दौरान सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही थीं और इसके मद्देनजर रेलवे ने क्लोन ट्रेन का कंसेप्ट लाया था। किसी ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने पर उसी ट्रेन को स्पेशल नंबर के साथ क्लोन ट्रेन बनाकर चलाने की शुरुआत हुई थी। बाद में त्योहारी सीजन में दर्जनों क्लोन ट्रेनें चलीं। इस बार भी गर्मी की छुट्टियों में ज्यादा भीड़ भाड़ वाले रूटों पर क्लोन ट्रेन चलाया जा सकता है। हालांकि क्लोन ट्रेन चलाना रेलवे के लिए चुनौती होगी। इसके लिए एक पूरी ट्रेन की जरूरत होगी और उन्हीं स्टेशन से चलाया जा सकेगा जहां सभी श्रेणियों के उपलब्ध रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।