Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश में फंसीं दो दर्जन ट्रेनें, हटिया-पटना पाटलिपुत्र समेत नाै रद Dhanbad News

29 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल- गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 02:12 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 02:12 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश में फंसीं दो दर्जन ट्रेनें, हटिया-पटना पाटलिपुत्र समेत नाै रद Dhanbad News
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश में फंसीं दो दर्जन ट्रेनें, हटिया-पटना पाटलिपुत्र समेत नाै रद Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। चक्रवाती तूफान के कारण हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार को भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। पटना जाने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हटिया से खुलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आज नहीं खुलेगी । वापसी में पटना से भी इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस आज नहीं आई है। आज रात खुलने वाली ट्रेनों को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति है।

loksabha election banner

अगर पर रेल के सफर पर निकलने वाले हैं तो यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी ले लेना बेहतर होगा। बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं। जबकि नाै कर रद कर दिया गया है।

  • जानिए रद ट्रेनों के नाम एवं नंबर

- कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस

-  हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस

- टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस

- पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस

 - कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस

- हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस

- दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस

- पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस

-  भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस

  •  पटना नहीं जानेवाली ट्रेनें

    28 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12359 कोलकाता -पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन गुलजारबाग में।

    29 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12360 पटना -कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गुलजारबाग से

    28 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में

    29 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13132 पटना -कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से

    29 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में

    29 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना -भभुआ रोड का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से

    28  को रांची से खुल चुकी गाड़ी संख्या 18634 रांची -पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में

    29 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18633 पटना -रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ परसा बाजार से

  • बदले रूट पर चलने वाली ट्रेनें

    29 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल- गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

    29 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन क्यूल -गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.