Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election 2019: राहुल का भाजपा सरकार पर वार, कहा- गरीबों से पैसा 15 अरबपतिओं की जेब में डाला

Jharkhand Assembly Election 2019 में प्रचार के लिए तीसरी बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबों से पैसा 15 अरबपतिओं की जेब में डाला

By Sagar SinghEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 05:46 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 05:46 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: राहुल का भाजपा सरकार पर वार, कहा- गरीबों से पैसा 15 अरबपतिओं की जेब में डाला
Jharkhand Assembly Election 2019: राहुल का भाजपा सरकार पर वार, कहा- गरीबों से पैसा 15 अरबपतिओं की जेब में डाला

धनबाद/गोड्डा, जेएनएन। Rahul Gandhi Rally in Jharkhand पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को राजमहल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों से पैसा देश के 15 अरबपतिओं की जेब में डाल दिया।

loksabha election banner

राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो झारखंड के किसानों का कर्जा माफ होगा। उन्होंने पीएम मोदी पर तंस कसते हुए कहा कि मैं आपसे हर साल दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा नहीं करूंगा, लेकिन झारखंड के युवाओं को काम मिलेगा, इतना जरूर कहूंगा। वे तीसरी बार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे थे। गुरुवार को राहुल ने राजमहल व महगामा जनसभी को संबोधित किया।

राहुल गांधी की मुख्य बातें-

  • मध्यप्रदेष-छत्तीसगढ़-राजस्थान में हमारी सरकार बनी, किसीनों का कर्जा माफ किया। हमने बिल लागू किया। इन राज्यों में गरीबों से जमीन नहीं छिनी जा सकती। छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा से जमीन वापस लेकर किसानों को दिया।
  • झारखंड में धान का 1200 रुपये मिलता है, जबकि छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये दिया जा रहा है। यहां सिर्फ 1200 क्यों? क्योंकि झारखंड में भाजपा और उद्योगपतियों की सरकार है।
  • फैक्ट्रियों में युवाओं को रोजगार मिलता है। हेमंत ने बताया कि 15-20 उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ रुपये कुछ ही दिन पहले माफ किया गया। मोदी ने गरीबों की जेब से पैसा निकाला। गरीबों ने माल खरीदना बंद कर दिया। फैक्ट्रियां भी बंद हो गई। उन युवाओं का रोजगार खत्म हो गया।
  • सरकार अगर अमीर उद्योगपतियों को पैसा देना बंद कर वहीं पैसा भारत के युवाओं-किसानों को दे तो देश की अर्थव्यवस्था फिर खड़ी हो जाएगा।
  • नरेंद्र मोदी डरा हुआ हिंदुस्तान चाहते हैं। वे चाहते हैं यहां की जनता कमजोर और बंटी रहे।
  • पूरे देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। ये सभी को मालूम है, लेकिन शायद पीएम को नहीं मालूम। वो दूसरी दुनिया में रहते हैं।
  • मोदी यहां आते हैं और भ्रष्टाचार की बात करते हैं। यहां के सीएम खुद भ्रष्ट हैं। फिर मोदी, रघुवर के साथ क्यों खड़े हैं?
  • यहां चुनाव के बाद गठबंधन (कांग्रेस-झामुमो) की सरकार बनेगी। झारखंड गरीब नहीं है। यहां की जनता गरीब है। यहां का किसान, युवा, छोटा दुकानदार गरीब है। गठबंधन की सरकार बनने के बाद पैसा आपके हाथ में आना शुरू हो जाएगा।
  • जीएसटी से पहले आठ बजे रात को मोदी टीवी पर आए थे। कहा कि काले धन के लिए लड़ाई लड़नी है। 500 और हजार का नोट बदलना है। सभी को लाइन में खड़ा कर दिया। सबके घर से पैसा निकाला। कहां गया वो लाखों करोड़ रुपया? ये पैसा मोदी ने भारत के 10 से 20 उद्योगपतियों को दे दिया। लाइन में आपने बड़े उद्योगपति को देखा? सबके सब अपनी एसी गाड़ी में घूम रहे थे और काला धन सफेद कर रहे थे। मोदी ने उन्हें मौका दिया।
  • 2 बजे रात को गब्बर सिंह टैक्स लगाया। इसका मतलब गरीबों से पैसा छिन लो और उद्योगपतियों को दे दो। 24 घंटे मोदी यही काम करते हैं।
  • मोदी 24 घंटे टीवी पर आते हैं। उनके टीवी पर आने के लिए उद्योगपति ही पैसा देते हैं। टीवी उन्हीं उद्योगपतियों का है, जिसे मोदी पैसा देते हैं। हमारा चेहरा नहीं दिखेगा, हम पैसे नहीं देते है। हम गरीबों और मजदूरों के लिए काम करते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.