Move to Jagran APP

Dhanbad: चावल के भाव में लगी आग...36 रुपये क‍िलो ब‍िकने वाला परमल ब‍िक रहा इतने रुपये क‍िलो

चंद दिन पहले खुदार बाजार में 36 रुपये किलो बिकने वाला परमल चावल 40 रुपये पहुंच गया है। एक यही नही चावल की सभी वेराइटी की कीमतों में चार से छह रुपये किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। क्या खाए और क्या ना खाए इसी उधेड़बुंद में इंसान परेशान है

By Atul SinghEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 06:08 PM (IST)
Dhanbad: चावल के भाव में लगी आग...36 रुपये क‍िलो ब‍िकने वाला परमल ब‍िक रहा इतने रुपये क‍िलो
आखिर खाए तो क्या खाए सरकार अब तो चावल के भाव में लग गई है आग। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

संवाद सहयोगी, झरिया : चावल के भाव में लग गई है आग। पहले आटा ने बिगाड़ रखा था रोटी का स्वाद। रही सही कसर अब चावल पूरी कर रहा है। उसना परमल जो आम और गरीब की थाली की शोभा बढ़ाता था उसकी कीमते भी अब आसमान छू रही है। ऐसे में क्या खाए और क्या ना खाए इसी उधेड़बुंद में इंसान परेशान है। चंद दिन पहले खुदार बाजार में 36 रुपये किलो बिकने वाला परमल चावल 40 रुपये पहुंच गया है। एक यही नही चावल की सभी वेराइटी की कीमतों में चार से छह रुपये किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। वही सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित थोक अनाज मंडी में जब इस बाबत थोक व्यापारियों से बात चीत की तो उन्होंने बताया कि डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण चावल में हल्की तेजी आई है। क्यूंकि भाड़ा में 30 से 50 रुपये प्रति क्विंटल का भाड़ा बढ़ा है। थोक अनाज व्यापारी सुशील अग्रवाल ने बताया कि नई फसल का चावल बाजार में आ गया है। लेकिन दुकानदारों की ग्राहको की मांग पुराना चावल है। बताते चले की कोयलांचल में चावल की आपूर्ति पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा व एमपी से होती है। सुशील अग्रवाल ने बताया कि बासमती चावल में हरियाणा से आने वाले बासमती चावल में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। और बंगाल से आने वाले मिनी कैट में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। वृद्धि का एक कारण बेमौसम हुई बरसात के चलते फसल को नुकसान हुआ है।

loksabha election banner

थोक में नरम खुदरा में गरम

एक तो पहले से ही महंगाई चरम पर है वही दूसरी और खुदरा व्यापारियों की पैसे के प्रति बढ़ती ललक ने रोजमर्रा की चीजों पर आग में घी का काम करना शुरू कर दी है। एसा इस लिए प्रतित होता है कि थोक की तुलना खुदरा बाजार में चावल की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हुई है। जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब में पढ़ रहा है। लोगों की माने तो हर वर्ग के लिए चावल जरूरी है। थोक में कम होने के बावजूद खुदरा में चावल के भाव कम नही हुए है।

बरवअड्डा के थोक मंडी में चावल के भाव

उसना मंसूरी 2300, उसना परवल 2450 से 2550, मिनी कैट 3400 से 4000, कतरनी 2800 से 3500, गोविंद भोग 5200 से 6800, बासमती 8000, 10500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बरवाअड्डा थोक मंडी में बिक रही है।

झरिया के खुदरा बाजार में चावल के भाव

उसना मंसूरी 24 से 26, उसना परवल 28 से 30, मिनी कैट 40 से 44, कतरनी 40 से 48, गोविंद भोग 60 से 85, बासमती 90 से 130 रुपये प्रति किलो की दर से झरिया के खुदरा दुकानों में बिक रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.