Move to Jagran APP

लॉकडाउन ने बदले शादी के रंग- ढंग; गाड़ी न बाजा, झूम के निकल रही ऑनलाइन बरात Dhanbad News

बैंक मोड़ के रोहित-आयुषी की शादी 29 और धनसार के गौरव-रोमी की शादी 30 जून को होनी है। इनके दोस्त और अधिकतर रिश्तेदार ऑनलाइन तरीके से शादी में शामिल होंगे।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 07:49 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 07:34 AM (IST)
लॉकडाउन ने बदले शादी के रंग- ढंग; गाड़ी न बाजा, झूम के निकल रही ऑनलाइन बरात Dhanbad News
लॉकडाउन ने बदले शादी के रंग- ढंग; गाड़ी न बाजा, झूम के निकल रही ऑनलाइन बरात Dhanbad News

धनबाद [ आशीष सिंह ]। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन ने अब तक न जाने कितने कार्यक्रमों की रंगत बदल दी है। शादी समारोह को ही लें तो सीमित संख्या के चलते दोस्त-मित्र भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है और तकनीक के सहारे ऑनलाइन झूमकर बरात निकल रही है।  ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है। धनबाद के बराती नवाबों के शहर में हुए इस अनूठे वैवाहिक आयोजन के ऑनलाइन गवाह बने।

loksabha election banner

धनबाद के हाउसिंग कालोनी की आर्किटेक्चर स्वाति की पक्की सहेली शुभ्रा और अतुल शादी के आयोजन की प्लानिंग पिछले एक साल से कर रहे थे। अप्रैल में शादी होनी थी। लॉकडाउन ने उनकी तैयारियों को बुरी तरह से झटका दिया। इसके बावजूद हार नहीं मानी और दो दिन पहले शादी की। इस शादी को ट्विच टीवी एवं ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से सफल बनाया गया। 100 से अधिक मेहमान ऑनलाइन ही वीडियो कॉल पर इस शादी में शामिल हुए। शादी का आयोजन दूल्हे के घर पर किया गया और इस दौरान शुभ्रा के सभी दोस्त ऑनलाइन के जरिए शादी में शरीक हुए।

शादी के लिए इस जोड़े ने एक स्पेशल निमंत्रण कार्ड भी बनाया था, जिसमें ज़ूम कॉल के लिए आइडी और पासवर्ड अंकित किया गया था। धनबाद के भी कई जोड़े ऐसे हैं जिनके दोस्त और रिश्तेदार ऑनलाइन शादी में शामिल होने की हामी भर चुके हैं। जून में 17, 27, 29 और 30 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। बैंक मोड़ के रोहित-आयुषी की शादी 29 और धनसार के गौरव-रोमी की शादी 30 जून को होनी है। इनके दोस्त और अधिकतर रिश्तेदार ऑनलाइन तरीके से शादी में शामिल होंगे। रोमी की बहन अमेरिका में हैं और वहीं से शादी की सभी रस्मों में शामिल होंगी। 

जयमाल से लेकर विदाई के गवाह बने ऑनलाइन बराती

हाउसिंग कॉलोनी की आर्किटेक्चर स्वाति की कॉलेज की दोस्त शुभ्रा की दो दिन पहले शादी हुई। दोनों ने पाटिल आर्किटेक्चर कॉलेज पुणे से साथ पढ़ाई पूरी की। स्वाति ने बताया कि अप्रैल में ही शादी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब जाकर हुई। लखनऊ से होने वाली शादी में सभी फ्रेंड्स ने जाने का फैसला किया था। ऐसा न हो सका। शादी में तो शामिल होना ही था तो सबने ऑनलाइन शादी अटेंड करने का फैसला किया। ट्विच टीवी के जरिए शुभ्रा का हर दोस्त द्वारचार से लेकर विदाई होने तक का गवाह बना। दूल्हा-दुल्हन को जयमाल के समय आशीर्वाद दिया, फेरे के समय हंसी-मजाक चला तो विदाई के समय आंखें भी नम हुईं। स्वाति और अन्य दोस्तों ने स्टेज पर खड़े नवदंपत्ति को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद भी दिया। 

इंडियन आइडल फेम अभिषेक और एयर होस्टेस सिमरन की शादी में भी इसी तरह शामिल हुए थे रिश्तेदार 

नौ जून को गांधी नगर के इंडियन आइडल सीजन-3 के फाइनलिस्ट अभिषेक मिश्रा फुलवारीशरीफ पटना बिहारी की एयर होस्टेस सिमरन आनंद के साथ विवाह बंधन में बंधे। विवाह से पहले हर बराती के हाथों को सैनिटाइज किया गया। मास्क लगाकर फिल्मी धुन पर बराती जमकर थिरके, जो दोस्त और रिश्तेदार शादी में नहीं पहुंच सके, वो जूम एप और इंस्टाग्राम के लाइव ब्रॉडकॉस्ट से इस अनूठी शादी के गवाह बने। शादी में भले ही गिनती के चंद बराती शामिल हुए, लेकिन जब बरात निकली तो हर कोई देखता रह गया। अपनी दुल्हनिया को लाने टोटो यानि ई-रिक्शा पर सवार होकर शादी रचाने के लिए दूल्हे राजा घर से निकले।

गांधी नगर स्थित घर से ई-रिक्शा पर सवार होकर बारात के साथ नाचते-गाते अभिषेक चाणक्य नगर स्थित विवाह स्थल पहुंचे। घर पर रीति-रिवाज के बाद बारात विदा की गई। लॉकडाउन की वजह से शादी में सिर्फ 35 लोग ही शामिल हुए। विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद सभी का हाथ सैनिटाइज कराया गया। लॉकडाउन की वजह से अभिषेक मिश्रा के दोस्त इसमें शामिल नहीं हो पाए। अभिषेक ने अपनी शादी को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया। जूम एप के साथ अभिषेक के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शादी समारोह का लाइव किया जा रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.