Move to Jagran APP

15 नहीं, अब 24 फरवरी से डीसी लाइन पर दौड़ेगी सवारी गाड़ियां: डीआरएम

डीआरएम एके मिश्र ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन 24 से शुरू होगा। मंगलवार को लाइन की जांच के बाद वे कतरासगढ़ स्टेशन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

By Edited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 09:38 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 10:48 AM (IST)
15 नहीं, अब 24 फरवरी से डीसी लाइन पर दौड़ेगी सवारी गाड़ियां: डीआरएम
15 नहीं, अब 24 फरवरी से डीसी लाइन पर दौड़ेगी सवारी गाड़ियां: डीआरएम
संवाद सहयोगी, कतरास-लोयाबाद: डीआरएम एके मिश्र ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन 24 से शुरू होगा। मंगलवार को डीसी लाइन के निरीक्षण के बाद वे कतरासगढ़ स्टेशन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
डीआरएम ने कहा कि 24 को कतरासगढ़ स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम के बीच पहले धनबाद-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा। इसमें धनबाद व गिरिडीह के सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल के लिए रेलवे मैदान पर चर्चा की गई। डीआरएम ने कहा कि 23 जनवरी को सीसीआरएस की तरफ से लाइन के मुआयना के बाद गाड़ियों का परिचालन को लेकर हरी झंडी मिल गई है। धनबाद-चंद्रपुरा सेक्शन में सफाई-रंगाई का कार्य कराया जा रहा है। सबसे पहले उन ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाएगा, जिन गाड़ियों का दूसरे मार्ग में परिचालन हो रहा है। उसके बाद अन्य गाड़ियों को भी चलाया जाएगा। डीआरएम ने कुसुंडा से सोनारडीह स्टेशन तक रेललाइन की स्थिति का जायजा लिया। बंद सिजुआ साइडिंग के समीप लाइन की भी मरम्मत करने की बात कही। लकड़का साइडिंग के समीप से ही लिलटेन अंगारपथरा में अग्नि प्रभावित इलाके में आग की अद्यतन जानकारी ली। जहां रेलवे ट्रैक में परेशानी है, उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डायमंड क्रॉसिंग जुटने के बाद शीघ्र ट्रॉयल कराने का निर्देश दिया। उनके साथ सीनियर डीएससी अरविंद कुमार राय, सीनियर डीसीएम कोडिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीएसटी अजीत कुमार राय, सीनियर डीएनए स्पेशल कुणाल कुमार, सीनियर डीआरडी भजन लाल, यार्ड मास्टर पीके सिंह, जे नंदी, आदि थे।
इसके बाद, डीआरएम अपनी टीम के साथ बांसजोड़ा पहुंचे। रेललाइन, केबिन, रेल गेट, गेटमेन का रूम का जायजा लिया। पत्रकारों से कहा कि 15 से ट्रेनों का परिचालन नहीं शुरू हो पाएगा। अभी बहुत काम बाकी है।धरनार्थियों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी: महाधरना के आंदोलनकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर डीआरएम का स्वागत किया। साथ ही चेताया कि यदि 24 को सवारी गाड़ी नहीं चली तो 25 के बाद मालगाड़ी रोक देंगे। महाधरना के आंदोलनकारी बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, सौकत खान, अजय सिंह, नरेश दास, ललित सिंह, दिनेश गुप्ता, किशन पंडित, दीनू जेठवा आदि मौजूद थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.