धनबाद, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के10वीं में बेसिक गणित की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में गणित पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा गणित से देने के लिए छात्रों को स्टैंडर्ड गणित विषय से 10वीं की परीक्षा पास करनी होगी। सीबीएसई की ओर से 2020 में होने वाली परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है।
इसके तहत कई तरह के बदलाव किए गए हैं। अब छात्रों को 10वीं में ही गणित की दो परीक्षाएं देनी होंगी। इसमें एक बेसिक मैथ व दूसरा स्टैंडर्ड मैथ शामिल है। जिन छात्रों को गणित में विशेष रूचि नहीं है उन्हें बेसिक मैथ की परीक्षा देनी होगी। जबकि जिन्हें गणित विषय से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होना है। उन्हें 10वीं में बेसिक के साथ-साथ स्टैंडर्ड मैथ की भी परीक्षा देनी होगी।
Posted By: Sagar Singh
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप