नक्सलियों ने धनबाद डिवीजन में उड़ाया ट्रैक, हावड़ा-दिल्ली रूट पर 7 घंटे थम गए ट्रेनों के पहिए

Naxals blow up railway tracks In Jharkhand झारखंड-बिहार बंद के दाैरान नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के चिचाकी और करमाबांध रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक को निशाना बनाया है। विस्फोट कर ट्रैक को उड़ा दिया। इससे हावड़ा-नई दिल्ली रेल रूट पर सात घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा।