Move to Jagran APP

पुलिस सुधार का नमूना बना एमपीएल आउट पोस्ट, पाैने दो साल में नहीं मिला एक वाहन Dhanbad News

एमपीएल ओपी में सबसे बड़ी समस्या वाहन की है। वाहन के अभाव में पुलिस कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । पेट्रोलिंग बैंक चेकिंग अपराधी को गिरफ्तार कर लाने समेत किसी केस के अनुसंधान में वाहन की कमी आड़े आ जाती है।

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 10:37 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 10:37 AM (IST)
पुलिस सुधार का नमूना बना एमपीएल आउट पोस्ट, पाैने दो साल में नहीं मिला एक वाहन Dhanbad News
निरसा थाना के अधीन मैथन पावर लिमिटेड स्थित पुलिस आउट पोस्ट (फाइल फोटो)।

निरसा, जेएनएन। निरसा थाना क्षेत्र के बड़े दायरे को देखते हुए व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए 22 फरवरी 2019 में एमपीएल ओपी खोला गया। पौने दो साल पहले तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल में इस ओपी का उद्घाटन किया था। लेकिन पौने दो वर्ष बीतने के बावजूद एमपीएल ओपी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से यहां कार्यरत पुलिसकर्मियों को भारी कठिनाई का सामना करना अब पड़ रहा है।

prime article banner

एमपीएल ओपी के अधीन आठ पंचायतों के लगभग 50 गांव आते हैं। इसके अधीन 4 पेट्रोल पंप, तीन बैंक, विद्युत उत्पादन संयंत्र एमपीएल समेत कई छोटे-बड़े इंडस्ट्रीज व स्कूल आते हैं। लगभग 50 हजार की आबादी क्षेत्र में विधि व्यवस्था संभालने, अपराध पर नियंत्रण रखने व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए एमपीएल ओपी के पास अपना वाहन तक नहीं है। ओपी में एक अवर निरीक्षक ( ओपी प्रभारी ) , एक एएसआई,एक हवलदार व तीन आरक्षी पदस्थापित किए गए हैं । इन सबके बावजूद अभी भी कई कमियां है जिसे दूर किया जाना सुरक्षा की दृष्टिकोण से अति आवश्यक है। मसलन, पुरुष व महिला कैदी के लिए हाजत की व्यवस्था, शौचालय, पुलिस के लिए मालखाना का होना आवश्यक है। इस दिशा में अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ है।

सबसे बड़ी समस्या वाहन की कमी

एमपीएल ओपी में सबसे बड़ी समस्या वाहन की है। वाहन के अभाव में पुलिस कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । पेट्रोलिंग , बैंक चेकिंग, अपराधी को गिरफ्तार कर लाने समेत किसी केस के अनुसंधान में वाहन की कमी आड़े आ जाती है। उक्त सारे काम ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान को अपनी मोटर साइकिल से करना पड़ता है ।

इन पंचायतों के गांव एमपीएल ओपी के अधीन

एमपीएल ओपी के अधीन मदनडीह पंचायत के मदनडीह, जशपुर, दुलालसोल, डोमभुई, दुर्गापुर, रघुनाथपुर, मंझलाडीह,कांजी पहाड़, चैलागी, पांड्रा पंचायत के पांड्रा पश्चिम व हरियाजाम कालोनी, पांड्रा पूर्वी पंचायत के पूर्वी क्षेत्र साना, गांगपुर, संबंधपुर गांव, रंगामाटी पंचायत के रंगामाटी,बरडांग,हरकतोड़िया,महरायडीह,केंदुठा,चाकलता,घनाटांड, विजयपुर, चारघरा, धर्मपुर, सरसा,

उपचुरिया पंचायत के उपचुरिया, पोद्दारडीह,पकतोड़िया, तुलसीभीठ्ठा, हरिहरपुर,मघुरायडीह, भगाबांध पंचायत के भागाबांध, बोलडीह, विशालपहाड़ी, बरबिंदिया, पालूडीह,मांगुरडीह, लाघाटा, पलारपुर पंचायत के पलारपुर, रतनपुर, बेलडांगा, काशीटांड़,कमारडीह, भालाहीट व मदनपुर पंचायत के मदनपुर,सिरपुरिया,तिलतोड़िया,महताडीह, शिमुलडांग गांव आते हैं।

वाहन, शौचालय व मालखाना जरूरी है। घटना दुर्घटना होने पर वाहन नहीं रहने के कारण रात्रि में बाइक से आना जाना पड़ता है जो जोखिम भरा है। वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। आशा है जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

-वसीम अनवर खान, ओपी प्रभारी, एमपीएल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.