Move to Jagran APP

बुलंदियों को छूने को बेताब हैं तेतुलमारी की दो बेटियां

निचितपुर- तेतुलमारी मेहनत और लगन के बल पर गरीब परिवार से आनेवाली तेतुलमारी की बेटी कृष्

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 08:27 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 08:27 PM (IST)
बुलंदियों को छूने को बेताब हैं तेतुलमारी की दो बेटियां
बुलंदियों को छूने को बेताब हैं तेतुलमारी की दो बेटियां

निचितपुर- तेतुलमारी : मेहनत और लगन के बल पर गरीब परिवार से आनेवाली तेतुलमारी की बेटी कृष्णा शाखा (12 वर्ष) और उसकी चचेरी बहन अपूर्वा शाखा (नौ वर्ष) ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। राष्ट्रीय, प्रांतीय व जिला स्तरीय पर प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को परास्त करती रही हैं। ये दोनों अब देश के लिए खेलना चाहती है। इसके लिए उसे सरकार मदद की जरूरत है। अगर सरकार आर्थिक मदद कर दे तो दोनों खेल के क्षेत्र में बुलंदियां छू सकती है।

loksabha election banner

कृष्णा ने अब तक 24 गोल्ड, दो सिल्वर तथा चार ब्रांज मेडल जीत चुकी है। जबकि अपूर्वा ने 19 गोल्ड, तीन सिल्वर तथा दो ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुकी है। कृष्णा के पिता स्वपन शाखा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। कृष्णा की मां तापसी शाखा कोलकाता में प्राइवेट जॉब करती हैं। कृष्णा की मां कहती है कि बेटी ने उसका मान बढ़ाया है। इधर अपूर्वा के पिता संतोष कुमार शाखा धनबाद में और मां पंपा शाखा कोलकाता में प्राइवेट जॉब करती हैं। दोनों को अपनी बेटी पर गर्व है। कहते हैं कि अपूर्वा ने समाज में उनका मान बढ़ाया है।

===========

वर्जन

कृष्णा व अपूर्वा गरीब परिवार से है। ताइक्वांडो में बढि़या प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों और भी बढि़या प्रदर्शन करें इसके लिए सरकार स्कॉलरशिप और नकद राशि देकर प्रोत्साहित करें।

- लक्ष्मीकांत सिन्हा, महासचिव, ताइक्वांडो एसोसिएशन के धनबाद जिला

:::::::::::

कृष्णा शाखा की प्रोफाइल

छठा झारखंड राज्य ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप बोकारो में 2015 में गोल्ड, 2017 में 16 वां राज्य क्योरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप बोकारो में गोल्ड, प्रथम झारखंड रुलर गेम ताइक्वांडो चैंपियनशिप जामताड़ा में गोल्ड, 10 वां राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप कश्मीर में गोल्ड, सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप इटावा (यूपी) में गोल्ड, 2018 में 17 वां झारखंड राज्य क्योरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप लोहरदगा में गोल्ड, चौथा भगवान महावीर ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप जयपुर (राजस्थान) में ब्रांज,

क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव धनबाद में गोल्ड, सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपिनियनशिप फतेहपुर (यूपी) में गोल्ड, सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप बिजनौर (यूपी) गोल्ड, 2019 में प्रथम बिरसा मुंडा क्यूरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप रांची में गोल्ड, प्रथम बिरसा मुंडा पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप रांची में गोल्ड, सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप रांची में गोल्ड, डीएवी जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप रामगढ़ में गोल्ड, डीएवी कलस्टर लेवल डीएवी सीएफआरआइ धनबाद में गोल्ड, डीएवी नेशनल पानीपत हरियाणा में सिल्वर, 19 वां झारखंड स्टेट सीनियर एंड सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप बोकारो में गोल्ड, छठा स्टेट कैडेट पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप ईस्ट सिंहभूम में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अपूर्वा शाखा की प्रोफाइल

2016-17 में आयोजित 16 वां राज्य क्यूरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप बोकारो में गोल्ड, 2017 में प्रथम झारखंड रुलर ताइक्वांडो चैंपियनशिप जामताड़ा गोल्ड, 10 वां नेशनल ऑपेन ताइक्वांडो चैंपियनशिप जम्मू एंड कश्मीर में गोल्ड,

2018 में 17 वां झारखंड स्टेट क्यूरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप लोहरदगा में गोल्ड, चौथा भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप जयपुर में सिल्वर, क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव धनबाद में गोल्ड, 2019 में 24 वां धनबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड, प्रथम भगवान बिरसा मुंडा ऑपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप रांची में गोल्ड, पांचवां एसजीएफआई अलवर में ब्रांज मेडल जीती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.