Move to Jagran APP

अपने आदमी से गोली चलवा कर दूसरे को बदनाम कर रहे विधायक ढुलू महतो

कतरास बाघमारा क्षेत्र के कोल डंप में कोयला उठाव को लेकर जारी खींचतान के बीच विधायक ढ

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 02:10 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 02:10 AM (IST)
अपने आदमी से गोली चलवा कर दूसरे को बदनाम कर रहे विधायक ढुलू महतो
अपने आदमी से गोली चलवा कर दूसरे को बदनाम कर रहे विधायक ढुलू महतो

कतरास: बाघमारा क्षेत्र के कोल डंप में कोयला उठाव को लेकर जारी खींचतान के बीच विधायक ढुलू महतो व पूर्व विधायक जलेश्वर महतो आमने-सामने आ गए हैं। विधायक ढुलू के बयान पर पलटवार करते हुए जलेश्वर ने कहा कि ढुलू अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यहीं कारण है कि वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं। शुक्रवार को कतरास कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जलेश्वर महतो ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार व कोयला से रंगदारी आना बंद हुआ तो विधायक की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि गोली बम चलाना मेरे इतिहास में नहीं है। विधायक अपने आदमी से ही गोली बम चलवा कर दूसरे को बदनाम कर रहे हैं। यहां व्यापारी निर्भीक होकर कोयले का डीओ लगा रहे हैं। पहले विधायक डंपों पर कुंडली मार कर बैठे रहते थे। कोई भी व्यक्ति अपना डीओ लगाने से डरता था। अब ऐसी स्थिति नहीं है। धीरे-धीरे जनता जाग गई है। एक वर्ष से स्थिति बदल गई है। धीरे-धीरे विधायक की रंगदारी, दादागिरी और गलत कामों का जवाब जनता दे रही है। उन्होंने कहा कि विधायक ढुलू मेरे खिलाफ जो अनाप-शनाप बोल रहे हैं। प्रशासन उसकी जांच जांच करें। बोलने और बहकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। मौके पर जियाउल हक, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, रोबिन पाल, बुचुन सिंह, जय सिंह, सुबोध वर्णवाल, रामजी कुमार, सुदाम गिरि, अजय पासवान आदि मौजूद थे।

prime article banner

----------------

जलेश्वर समर्थक पर हमले का प्रयास, ढुलू समर्थकों पर लगाया आरोप

भीमकनाली: ब्लॉक दो क्षेत्र के कोल डंप में वर्चस्व की जंग और गहराता जा रहा है। शुक्रवार को पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक बाघमारा बाजार निवासी विकास सिंह पर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया। विकास बेनीडीह कोल डंप में सिडिकेट के विरोध में डीओ लगाने वाले मेसर्स शेर बहादुर सिंह के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। विकास ने शाम को बाघमारा थाना पुलिस से शिकायत की है। कहा कि वे दोपहर एक बजे मैनेजर केके दत्ता से डंप में कोयला गिराने की बात करने के लिए नदखरकी 14 नंबर हाजिरी घर जा रहे थे, तभी मोदियाइन होटल के समीप टीवीएस अपाची बाइक से दो अज्ञात लोगों ने मेरी स्कूटी को रोकने का प्रयास किया। मुझे हथियार निकालकर गोली मारने जा रहे थे, तभी मैंने स्कूटी को तेजी से चलाते हुए 14 नंबर हाजिरी घर की ओर भागकर जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत में कहा कि दो दिन पहले जब वह बेनीडीह डंप जा रहे थे तो उस समय अंधा मोड़ के पास काफी संख्या में विधायक ढुलू महतो समर्थक खड़े थे। उनलोगों ने धमकी दी कि डंप के तरफ चक्कर लगाओगे तो मारे जाओगे। उन्होंने विधायक समर्थकों से जान का खतरा होने की बात शिकायत में कही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.