MGMHSS Bokaro: कमाल के बच्चे... बना दिया स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम

शिक्षक और छात्रों ने बताया कि करीब एक माह पहले यह प्रोटोटाइप बनकर तैयार हुआ है। इस सिस्टम के तहत खेत में बेहतर जल निकासी व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता है जो जल संरक्षण पिट से जुड़ेगी। बारिश का पानी खेत से निकलकर पिट में इक्टठा होगा।