Move to Jagran APP

एमपीएल में मासस व भाजपा समर्थक भिड़े

निरसा/थापरनगर मंगलवार शाम एमपीएल परिसर मासस व भाजपा समर्थकों के बीच रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से भयंकर मारपीट हुई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 05:03 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 06:14 AM (IST)
एमपीएल में मासस व भाजपा समर्थक भिड़े
एमपीएल में मासस व भाजपा समर्थक भिड़े

निरसा/थापरनगर : मंगलवार शाम एमपीएल परिसर मासस व भाजपा समर्थकों के बीच रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से भयंकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों ही पक्ष के समर्थक वहां से हट चुके थे। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक जब्त किया है। इधर सूचना होने पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एमपीएल गेट पहुंचे। वहीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता अपने घायल समर्थकों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गई। मारपीट में भाजपा समर्थक पांड्रा निवासी गौतम राय, साना बरवाडीह निवासी अमर सिंह, संबंधपुर निवासी काजल रवानी घायल हो गए हैं। मारपीट में एकेए लॉजिस्टिक के कर्मी देवव्रत चटर्जी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। पुलिस एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में घटनास्थल पर कैंप किए हुए है। पुलिस एमपीएल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर से मासस समर्थक विस्थापित व स्थानीय समिति का नियोजन व रोजगार देने की मांग को लेकर एमपीएल गेट के समक्ष धरना चल रहा था। दूसरी ओर ऐश पौंड एरिया में अशोक मंडल समर्थक आंदोलन कर रहे थे। मुख्य गेट जाम रहने से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गई। मासस समर्थकों का आरोप है कि धरना शांतिपूर्वक चल रहा था। शाम को भाजपा समर्थक हरवे हथियार के साथ पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान कई लोग भाग-दौड़ में गिरकर घायल हो गए। दूसरी ओर भाजपा समर्थक अमर सिंह का कहना है कि हम एमपीएल से काम कर गेट से अपने घर जाने के लिए निकल रहे थे। गेट से बाहर निकलते ही मासस समर्थक निमाई सिंह, मनोज सिंह, नागर मोदी, साहेब लाल हेंब्रम व अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने हमलोगों के साथ पूर्व से मारपीट की प्लानिग कर रखी थी। हमलोगों के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई है। वहीं घायल एकेए लॉजिस्टिक के कर्मी देवव्रत चटर्जी ने कहा कि वह और अन्य कर्मी एमपीएल गेट के नजदीक स्थित अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे। अचानक 20-25 की संख्या में लोगों हरवे हथियार से लैस होकर कार्यालय में आकर अचानक हमला बोल दिया। कुछ समझ पाता तब तक डंडे से प्रहार कर सिर फाड़ दिया। मेरा फोन भी पटक कर तोड़ दिया। इन बाइकों को किया गया जब्त :

loksabha election banner

एमपीएल गेट के समीप मारपीट से भगदड़ मच गई। कई लोग अपनी-अपनी बाइक को छोड़कर जान बचाने को इधर-उधर भाग गए। जब पुलिस पहुंची तो बाइक सड़क पर इधर-उधर गिरी हुई थी। पुलिस ने बाइक संख्या जेएच10 बीटी 9470, जेएच10 बीभी 7156, जेएच 10 एएच 6020 व जेएच 10 बीएल-1702 को जब्त कर एमपीएल ओ पी में रखा है। पूर्व में भी निमाई सिंह व अमर सिंह समर्थकों के बीच हो चुकी है मारपीट : निमाई सिंह व अमर सिंह के समर्थकों के बीच कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है। निमाई सिंह को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का वरदहस्त प्राप्त है। वहीं अमर सिंह को विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का संरक्षण मिला हुआ है। पूर्व में हुए मारपीट में भी लोग घायल हुए थे। निरसा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था।

----------------

हमारे समर्थक एमपीएल में डयूटी खत्म कर वापस अपने घर आ रहे थे। एमपीएल मेन गेट के समक्ष उनके साथ मारपीट की गई। कुछ लोग अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं और निरसा को अशांत करने पर लगे हुए हैं। मासस समर्थक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। निमाई सिंह पर पहले से ही दर्जनभर मामले दर्ज हैं। यदि 24 घंटे के अंदर भाजपा समर्थकों पर हमला करने वालों की पुलिस गिरफ्तारी नहीं करती है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।

अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक निरसा नियोजन व अन्य मांगों को लेकर विस्थापित और स्थानीय लोग एमपीएल गेट के समक्ष शांति पूर्वक व लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे थे। एक साजिश के तहत भाजपा समर्थकों ने अचानक उन लोगों पर हमला बोल दिया। विस्थापितों व स्थानीय लोगों के रोजगार के सवाल पर हम लोग आंदोलन करेंगे। जो भी इसे कुचलने का प्रयास किया जाएगा उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

अरुप चटर्जी, पूर्व विधायक, निरसा

--------------------

वर्जन :

एमपीएल प्रबंधन इस घटना से बहुत ही क्षुब्ध है। इस वर्चस्व की लड़ाई में जहां एक ओर आम जनता परेशान है। वहीं एमपीएल भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सभी पक्षों व प्रशासन से शांति बहाल करने की अपील है।

एमपीएल प्रबंधन

बगैर जानकारी व अनुमति के धरना पर बैठे थे। किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। घायलों का इलाज करवाया जा रह है। एमपीएल से सीसीटीवी फुटेज लिया जा रहा है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विजय कुशवाहा, एसडीपीओ, निरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.