Move to Jagran APP

Illegal Sand Mining: हेमंत सरकार में बालू माफिया को खुली छूट, दिव्यांग माता-पिता के बेटे ने विरोध किया तो बेरहमी से मार डाला

राजकुमार के माता-पिता दिव्यांग हैं। पिता बबलू यादव की मानसिक स्थिति कमजोर है तो माता रीता देवी को कान से कम सुनाई पड़ता है। परिवार का बड़ा लड़का होने के नाते राजकुमार पर अधिक जवाबदेही थी। एक छोटा भाई है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 03:21 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 03:21 PM (IST)
Illegal Sand Mining: हेमंत सरकार में बालू माफिया को खुली छूट, दिव्यांग माता-पिता के बेटे ने विरोध किया तो बेरहमी से मार डाला
हत्या के बाद घटनास्थल पर बदहवाश राजकुमार के स्वजन ( फोटो जागरण)।

गोड्डा, जेएनएन। झारखंड में जबसे हेमंत सोरेन के नेृत्व में सरकार बनी है बालू माफिया का मनोबल सावतें आसमां पर है। बालू माफिया का विरोध करने का मतलब जान से हाथ धोना है। इस तरह की आए दिन संताल परगना क्षेत्र में घटनाएं घट रही हैं। गोड्डा के पाैड़ेयाहाट में तो सनसनीखेज घटना घटी है। पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवंधा गांव में बालू माफिया ने राजकुमार यादव नामक किशोर की पीट कर हत्या कर दी। पिटाई में गौतम कुमार, मुकेश यादव एवं मृत्युंजय यादव भी घायल हुए हैं। राजकुमार के चाचा नवल किशोर महतो ने मोती ओपी में देवंधा के मुकुंद चौधरी, अशोक चौधरी, निलेश चौधरी, सुबोध चौधरी, गौतम चौधरी एवं प्रीतम चौधरी के खिलाफ हत्या एवं मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

loksabha election banner

पीट-पीटकर मार डाला

नवल किशोर ने बताया कि नदी के किनारे उन लोगों की जमीन है। माफिया नदी से बालू निकाल रहे थे। उन लोगों की जमीन से होकर बालू जा रहा था। उन्हें मना किया गया कि बालू का उठाव नहीं करें। इस पर वे भड़क गए। इसके बाद लाठी-डंडा, गड़ासा एवं भाला लेकर आए और पिटाई करने लगे। राजकुमार को उन लोगों ने पीट कर मार डाला। गौतम, मृत्युंजय और मुकेश को भी पीटा।

दिव्यांग माता-पिता की बिगड़ी तबीयत

राजकुमार के माता-पिता दिव्यांग हैं। पिता बबलू यादव की मानसिक स्थिति कमजोर है तो माता रीता देवी को कान से कम सुनाई पड़ता है। परिवार का बड़ा लड़का होने के नाते राजकुमार पर अधिक जवाबदेही थी। एक छोटा भाई है। राजकुमार की मौत के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव में भी मातम छा गया। उनमें इस कदर आक्रोश भी है कि बालू माफिया से सीधे निपटने की बात कह रहे हैं।

माध्यमिक परीक्षा के लिए भरा था फॉर्म : राजकुमार ने बुधवार को माध्यमिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। माली हालत खराब होने के बावजूद वह पढऩा चाहता था। वह गांव में मजदूरी करता था। जो आमदनी होती थी, उससे पढ़ाई भी कर रहा था।

देवंधा में बालू के अवैध उठाव में टकराव हुआ। इसमें किशोर की हत्या कर दी गई। छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

-अमित अभिषेक, ओपी प्रभारी, मोतिया, गोड्डा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.