Move to Jagran APP

Dhanbad: लव ज‍िहाद या अपहरण... दूसरे समुदाय का युवक, युवती को लेकर फरार, प‍िता ने लगाई आबरू बचाने की गुहार

लवज‍िहाद या अपहरण। ससपेंस बरकार है। धनबाद के कुमारधुबी में बवाल मचा हुआ है। एक युवती व दूसरे समुदाय के युवक से मामला जुड़ा हुआ है। युवती के प‍िता ने युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर कुमारधुबी ओपी में जमकर हंगामा हुआ।

By Atul SinghEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 07:10 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 07:10 PM (IST)
Dhanbad: लव ज‍िहाद या अपहरण... दूसरे समुदाय का युवक, युवती को लेकर फरार, प‍िता ने लगाई आबरू बचाने की गुहार
लवज‍िहाद या अपहरण। ससपेंस बरकार है। धनबाद के कुमारधुबी में बवाल मचा हुआ है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, मैथन/कुमारधुबी: लवज‍िहाद या अपहरण। ससपेंस बरकार है। धनबाद के कुमारधुबी में बवाल मचा हुआ है। एक युवती व दूसरे समुदाय के युवक से मामला जुड़ा हुआ है। युवती के प‍िता ने युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर कुमारधुबी ओपी में जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने ओपी प्रभारी ललन प्रसाद स‍िंह पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में मामले में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए खरी खोटी सुनाई। कहा कि अगर प्रभारी सूचना के साथ ही पकड़ने का प्रयास करते तो अब तक लड़की बरामद हो गई होती। प‍िता सह‍ित अन्‍य लोग ओपी में घुस कर पुल‍िस पर जल्‍द बरामदगी के ल‍िए दबाव बनाए हुए है। बवाल इतना बढ़ गया क‍ि दूसरे ओपी के प्रभारी को बुलाना पड़ गया। गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव, पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारी तथा एसडीपीओ की रिजर्व टीम को मोर्चा संभालना पड़ा। ऐसे पुल‍िस ने युवक के भाई, बहन, मां और कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही जिस कार से युवक, युवती को अपहरण करके ले गया था उसकी भी बरामदगी जामताड़ा से हो गई है। युवती कुमारधुबी के श‍िवलीबाड़ी की रहने वाली है।

loksabha election banner

हथ‍ियार द‍िखाकर क‍िया बेटी का अपहरण

 पिता ने कुमारधुबी ओपी में आवेदन द‍िया है। जिसमें कहा गया है कि उसकी बेटी बुधवार रात करीब 8:30 बजे कार स्टैंड के पास पानी लाने गई थी। उसी समय शिबलीबाड़ी मुखिया मोहल्ला के मो. जहाजनवाज उर्फ मो. शाहबाज अंसारी और उसके भाई नसीम अंसारी ने हथियार दिखाकर जबरन मेरी बेटी को अपहरण कर कार जेएच 10सीएफ 0419 में बैठाकर फरार होने लगे। मेरी बेटी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पकड़ने की कोशिश की, मगर वे लोग मेरी बेटी को लेकर फरार हो गए। इसमें कार मालिक मो. मुस्तकीम जो शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया पति भी है शामिल हैं। इस साजिश में मो. शाहबाज, उसका भाई जानिसार अंसारी, पिता मो. अख्तर अंसारी, मां रुखसाना प्रवीण, बहन नाज प्रवीण, कार ड्राइवर नसीम अंसारी भी शामिल है। ये लोग लव जेहाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेरी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। ये लोग मेरी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने और कहीं ले जाकर बेच देने की साजिश रच रहे हैं।

पर‍िवार के साथ कर लेंगे आत्‍महत्‍या

उन्होंने पुलिस से अविलंब अपनी बेटी की कुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। कहा है कि अगर उनकी बेटी नहीं मिली तो सपरिवार आत्महत्या कर लेंगे। इधर पुलिस कार ड्राइवर नसीम अंसारी को ओपी में रखकर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद दो समुदाय के बीच अंदर ही अंदर तनाव देखा जा रहा है। इधर ओपी प्रभारी ने कहा है कि युवती के पिता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। युवती को खोजने के लिए हर तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं बहुत जल्द दोनों को खोज लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.