Move to Jagran APP

मेरा वादा है, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भगाएंगे : अमित शाह

- धनबाद के लोगों को राष्ट्रवाद की चाशनी में डुबा गए अमित शाह - कहा- आतंकवाद को जवाब दे

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 04:34 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 04:34 PM (IST)
मेरा वादा है, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भगाएंगे : अमित शाह
मेरा वादा है, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भगाएंगे : अमित शाह

- धनबाद के लोगों को राष्ट्रवाद की चाशनी में डुबा गए अमित शाह

loksabha election banner

- कहा- आतंकवाद को जवाब देने के लिए भाजपा को वोट दें, मोदी को पीएम बनाएं

जागरण संवाददाता,

धनबाद : वादा करता हूं, कोलकाता से कच्छ और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर निकाला जाएगा। आप बस मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जब यह घोषणा की तो मंच के सामने पूरी भीड़ भारत माता के जयकारों से गूंज उठी। झुलसाती गर्मी में पंडाल में अपनी सीट से चिपके पंखा झल रहे लोग एकाएक जोश में आ गए और सीट छोड़ आगे बढ़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। बुधवार की दोपहर करकेंद के नेहरू उद्यान में अमित शाह धनबाद में भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने तपती गर्मी में घंटों से इंतजार कर रहे भीड़ को राष्ट्रवाद की चाशनी में भरपूर डुबोया।

शाह ने कहा कि अभी तो हमने एनआरसी के तहत मात्र 40 लाख लोगों को ही घुसपैठिया चिह्नित किया है। अभी पूरे देश में इसे लागू करना है। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने तो यह काम पूरा किया जाएगा। एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर निकालेंगे। राहुल एंड पार्टी के लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो वे देशद्रोह कानून को खत्म करेंगे। ऐसा हुआ तो पुलवामा जैसा हमला करने वाले आतंकवादी किस धारा के तहत जेल जाएंगे। बताइये ऐसे लोगों को जेल जाना चाहिए या नहीं। भीड़ से तेज आवाज आई जाना चाहिए, जाना चाहिए। शाह बोले जब तक मोदी सरकार है टुकड़े गैंग सलाखों में ही जाएंगे। उन्हें कोई बचा नहीं सकता। ये घुसपैठिये हमारे देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। जगह-जगह बम धमाके करते हैं। राहुल गैंग के लोग और टुकड़े-टुकड़े गैंग मानवाधिकार की आवाज उठाते हैं। हम कहते हैं कि धमाके में जो हमारे लोग मारे जाते हैं। जो हमारे सैनिक मारे जाते हैं उनका और उनके बीवी-बच्चों का मानवाधिकार है कि नहीं।

अमित शाह ने फिर कहा देश में एक दल है नेशनल कांफ्रेंस उसके नेता उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। ये लोग कश्मीर को हमसे अलग करना चाहते हैं। बताइये क्या हम कश्मीर को अलग होने देंगे। भीड़ ने फिर कहा- नहीं, नहीं, नहीं। शाह बोले अभी तो मोदी सरकार है। जिस दिन नहीं भी रही उस दिन भी भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं के प्राण रहने तक कोई कश्मीर को हमसे अलग नहीं कर सकता। इस बार केंद्र में मोदी सरकार बनते ही हम धारा 370 को हटाकर रहेंगे। चुनाव आएंगे-जाएंगे लेकिन मां भारती की सुरक्षा अक्षुण्ण रहे यह हमारी प्राथमिकता है।

पुलवामा अटैक पर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा। कहा 10 वर्ष देश में यूपीए की सरकार रही। इस दौरान आलिया, मालिया जमालिया कोई भी हमारे देश में घुस जाते थे। सैनिकों के सिर काट ले जाते थे। उनके पार्थिव शरीर को लातों के ठोकर मारते थे और हमारे मौनी बाबा प्रधानमंत्री चुप बैठे रहते थे। लेकिन पुलवामा हमला हुआ तो हमने बदला लिया। हमारा मोदी भी 56 इंच की छाती वाला मर्द है। उसने वायुसेना लगाकर पाकिस्तान के घर में बम गिराकर बदला लिया और उसके आतंकियों के पुर्जे-पुर्जे उड़ा दिए। ये अच्छा हुआ या बुरा। सामने खड़े हजारों लोगों ने कहा- अच्छा हुआ, अच्छा हुआ।

शाह बाले इससे पहले दो ही देश थे दुनिया में जो अपने जवानों पर हमले का बदला लेते थे। एक था अमेरिका, दूसरा इजराइल। मोदी ने इसमें भारत को जोड़ दिया। इस बात पर पूरे देश में पटाखे छोड़े गए। बस दो ही लोगों के घर में मातम पसरा था। एक था पाकिस्तान के अंदर के लोग जिन्हें मातम मनाना भी चाहिए था। उनके लोग मरे थे। दूसरे थे राहुल एंड कंपनी के लोग। उनके चेहरे का नूर उड़ गया। उनके गुरु पित्रोदा ने कहा कि दो-चार लोगों की गलती पर बम क्यों गिराए। इनसे वार्ता करनी चाहिए थी। पर हमारा कहना है कि इधर भाजपा की सरकार है। उधर से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा। ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। आतंकवाद को ऐसे ही जवाब देने के लिए, पाकिस्तान को जवाब देने के लिए, मोदी को पीएम बनाएं। पशुपतिनाथ सिंह को दिया आपका एक-एक वोट नरेंद्र भाई मोदी को पीएम बनाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.