Move to Jagran APP

केरल के बाढ़ का कहर, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस आज रद

धनबाद : इन दिनों दक्षिण भारत के सफर पर जाने से पहले बेहतर होगा कि आप ट्रेनों से जुड़ी ज

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 08:02 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 08:02 PM (IST)
केरल के बाढ़ का कहर, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस आज रद
केरल के बाढ़ का कहर, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस आज रद

धनबाद : इन दिनों दक्षिण भारत के सफर पर जाने से पहले बेहतर होगा कि आप ट्रेनों से जुड़ी जानकारी ले लें। ऐसा मुमकिन है कि उस ओर जानेवाली ट्रेनें अचानक रद कर दी जाएं या फिर गंतव्य के बजाय बीच रास्ते में ही सफर पर ब्रेक लग जाए। लगातार बारिश से आई बाढ़ के कारण दक्षिण भारत की ओर जानेवाली ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित हैं। गुरुवार को डाउन में 13352 अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस रद कर दी गई थी, जिस वजह से शनिवार को यह ट्रेन धनबाद नहीं आई। अब रविवार को रैक उपलब्ध न होने से धनबाद से खुलने वाली 13351 अप धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस को भी रद कर दी गई है। रेलवे के अनुसार, पिछले कई दिनों से अलेप्पी एक्सप्रेस अलेप्पी तक नहीं जा रही है। अप में जानेवाली ट्रेन को काटपाड़ी तक चलाया जा रहा है, जबकि वापसी में कोयंबटूर से धनबाद के बीच अलेप्पी एक्सप्रेस चल रही है। दक्षिण भारत से देश के अन्य हिस्सों में जानेवाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण यह स्थिति अगले कई दिनों तक बने रहने की संभावना है।

loksabha election banner

----------

गोमो होकर आज चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

धनबाद : 60 हजार पदों पर होनेवाली रेलवे के सहायक रेल चालक व तकनीशियन के पदों पर बहाली को लेकर देशभर में अलग-अलग तिथियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। इसके मद्देनजर रेलवे ने गोमो होकर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर से भुवनेश्वर के बीच गोमो होकर स्पेशल ट्रेन चलेगी। भुवनेश्वर से वापसी 21 अगस्त को होगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव : समस्तीपुर, बरौनी, पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, टाटानगर, हिजली, बालासोर, भद्रक एवं कटक। 05231 मुजफ्फरपुर -भुवनेश्वर

मुजफ्फरपुर - सुबह 11 बजे

गोमो - रात 10.30 बजे

बोकारो - रात 12.05 बजे

भुवनेश्वर - दोपहर 1.00 बजे

05232 भुवनेश्वर-मुजफ्फरपुर

भुवनेश्वर - रात 8.00 बजे

बोकारो - सुबह 8.00

गोमो - सुबह 9.10 बजे

मुजफ्फरपुर - रात 8.30 बजे

-------------

अगले महीने दो सप्ताह प्रभावित रहेंगी दिल्ली रूट की ट्रेनें

- 12 से 25 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कई ट्रेन

धनबाद : अगले महीने नई दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले ट्रेनों की जानकारी हासिल कर लें। नई दिल्ली रेल मार्ग के पनकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 12 सितंबर से 25 सितंबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे, जबकि कुछ आशिक रूप से निरस्त रहेंगी। 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस व 12323 हावड़ा-आनंद विहार को इलाहाबाद-कानपुर के बीच 13 से 25 सितंबर के बीच 75 मिनट तक रोका जाएगा। डाउन 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 25 सितंबर के बीच आधे घंटे लेट रहेगी। 12873 हटिया-आनंद विहार 13 सितंबर से 24 सितंबर तक तथा 12874 आनंद विहार-हटिया 14 सितंबर से 26 सितंबर तक रद रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.