Move to Jagran APP

अपना राज है कर लो कब्जा, पुलिस क्या... सहायक आयुक्त के आवास पर झामुमो नेता ने डाला डेरा Dhanbad News

शिकायत पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन के स्तर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सुबह से लोगों की भीड़ लगी रहती है तो देर रात तक क्वार्टर में महफिल सजती है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 09:39 AM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:39 AM (IST)
अपना राज है कर लो कब्जा,  पुलिस क्या... सहायक आयुक्त के आवास पर झामुमो नेता ने डाला डेरा Dhanbad News
अपना राज है कर लो कब्जा, पुलिस क्या... सहायक आयुक्त के आवास पर झामुमो नेता ने डाला डेरा Dhanbad News

धनबाद [ चरणजीत सिंह ]। झामुमो के महानगर अध्यक्ष देबू महतो ने रणधीर वर्मा चौक के नजदीक राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त के क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है। 24 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद जरूरतमंद लोगों को दाल भात खिलाने के नाम पर झामुमो नेता बंद क्वार्टर का ताला तोड़ दिया। शुरुआत में कुछ दिनों तक क्वार्टर में दाल भात का वितरण किया गया। अब वो बंद है। क्वार्टर पर कब्जा किये जाने की राज्य कर विभाग ने जांच भी करायी है। जांच दल ने आकर वस्तुस्थिति को देखा है। अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी गयी है। झामुमो नेता देबू महतो कहते हैं, कोरोना के कोहराम के बीच गरीबों की सेवा के लिए क्वार्टर का उपयोग किया है। जब राज्य कर विभाग के लोग बोलेंगे तब इसे खाली कर देंगे। 

loksabha election banner

गुरुवार को सच जानने के लिए क्वार्टर का मुआयना किया गया। यहां झामुमो के महानगर अध्यक्ष देबू महतो कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिले। कुछ ऐसे लोग भी आये थे जिन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देबू महतो से अनुरोध किया। दोपहर के करीब डेढ़ बजे न भोजन का वितरण हो रहा था, न तैयार भोजन दिखा। छोटे बर्तन में तनिक खिचड़ी थी जो ढकी भी नहीं थी। पेट भरने के लिए वहां कोई जरूरतमंद भी नहीं आया था। जर्जर क्वार्टर के भीतर उठने बैठने की व्यवस्था शानदार दिखी। गद्दा, तकिया, मसनद के साथ कालीन बिछायी गयी है। दरबार लगाने के लिए एक कमरे में कुछ कुर्सियां और मेज भी है। 

मुख्य सचिव से लेकर उपायुक्त को मिल चुकी शिकायत

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रवक्ता जेपी वालिया ने सरकारी क्वार्टर पर कब्जा करने की शिकायत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, उपायुक्त अमित कुमार एवं राज्य कर उपायुक्त से की है। शिकायत पत्र में मांग की गई कि क्वार्टर खाली कराने के साथ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाय। शिकायत पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन के स्तर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सुबह से लोगों की भीड़ लगी रहती है तो देर रात तक क्वार्टर में महफिल सजती है। बता दें कि रणधीर वर्मा चौक से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ के साथ राज्य कर विभाग का कार्यालय है। सारे वरीय अधिकारी यही बैठते हैं। 

समाजसेवा के लिए क्वार्टर लिया, बोलेंगे तो खाली कर देंगे

झामुमो धनबाद महानगर अध्यक्ष देबू महतो ने कब्जे की बात से इन्कार किया है। उन्होंने कहा है कि समाजसेवा के लिए क्वार्टर लिये हैं। यहां जरूरतमंद लोग भोजन करने के लिए आते रहे हैं। प्रशासन के कहने पर प्रवासी मजदूरों के लिए गोल्फ ग्र्राउंड में खाना भेजा था। पीएमसीएच में गरीब लोगों के लिए भोजन भेजा गया है। किसी को समाजसेवा अच्छी नहीं लग रही है तो क्या करे। जब सरकारी अफसर बोलेंगे तब क्वार्टर छोड़ देंगे। बैठने के लिए उनके पास और भी कई जगहें हैं। 

क्वार्टर में कब्जा करने की शिकायत मिली तो जांच शुरू करायी गयी है। जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। दरअसल, क्वार्टर जर्जर हो गया है। उसकी मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग से कई बार पत्राचार किया गया है। क्वार्टर की मरम्मत हो जाय तो किसी अधिकारी को आवंटित किया जा सकता है। भवन निर्माण विभाग ने क्वार्टर की मरम्मत नहीं की। 

 -विनय कुमार सिन्हा, उपायुक्त (अन्वेषण), राज्य कर विभाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.