Move to Jagran APP

International Online Children and Teens Festival: रस्किन बांड से सुनेंगे कहानियां, सीखेंगे मिस्र की चित्रलिपि लेखन; 60 घंटे के कार्यक्रम में बच्चों के लिए और भी बहुत कुछ

International Online Children and Teens Festival कार्यक्रम में एओएल के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर एवं सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी विशेष रूप से बच्चों से मुखातिब होंगे।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 12:09 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 12:09 PM (IST)
International Online Children and Teens Festival: रस्किन बांड से सुनेंगे कहानियां, सीखेंगे मिस्र की चित्रलिपि लेखन; 60 घंटे के कार्यक्रम में बच्चों के लिए और भी बहुत कुछ
International Online Children and Teens Festival: रस्किन बांड से सुनेंगे कहानियां, सीखेंगे मिस्र की चित्रलिपि लेखन; 60 घंटे के कार्यक्रम में बच्चों के लिए और भी बहुत कुछ

धनबाद, जेएनएन। International Online Children and Teens Festival आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living ) की ओर से 25-26 जुलाई को सुबह 11:30 बजे, एक-दो अगस्त और 8-9 अगस्त को इंटरनेशनल ऑनलाइन चिल्ड्रन एंड टींस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 60 घंटे के इस कार्यक्रम में बच्चों और टीनएजर्स के लिए बहुत कुछ खास होगा। विश्व भर से इसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं। अकेले धनबाद से ही 600 से अधिक बच्चे और टीनएजर्स शामिल होंगे। बच्चों के लिए अलग और टीनएजर्स के लिए अलग कार्यक्रम होंगे। एओएल (Art of Living) की झारखंड कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में एओएल के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर एवं सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी विशेष रूप से बच्चों से मुखातिब होंगे। इसमें 22 देशों के 80 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पांच से 12 और 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे एवं युवा शामिल हो रहे हैं।

इंटरनेशनल फेस्टिवल में यह होगा खास

रस्किन बांड से कहानियां सुनना, एमी पटेल के साथ टीन फैशन, प्राजक्ता कोली के साथ समझदारी की बातें, रणवीर इलाहाबादिया के साथ एकरसता, काला गुरुकुल द्वारा अमर चित्र कथा, ल्यूक कॉटिन्हो के साथ स्वास्थ्य की बातें, इतालवी मास्टरशेफ के साथ पिज्जा बनाना, ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केजे के साथ लाइव संगीत, अंतरिक्ष यात्रा, बोत्सवाना से कविता लेखन, मिस्र की चित्रलिपि लेखन, बुल्गारिया, स्कॉटलैंड, बाली, न्यूजीलैंड, ब्राजील, समोआ, स्कॉटलैंड, अफ्रीका, अमेरिका और भारतीय नृत्य सत्र, फोटोग्राफी की मूल बातें, इलस्ट्रेशन एंड डूडङ्क्षलग, टैप डांस एवं मार्शल आर्ट आदि।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.