Move to Jagran APP

New Special Trains: धनबाद की झोली में लुधियाना, शिप्रा व दरभंगा-सिकंदराबाद, डीसी लाइन पर 6 महीने बाद चलेगी कोई ट्रेन

New Special Trains रेलवे ने 12 सितंबर से और 80 ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।

By Sagar SinghEdited By: Published: Sat, 05 Sep 2020 08:32 PM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 11:15 AM (IST)
New Special Trains: धनबाद की झोली में लुधियाना, शिप्रा व दरभंगा-सिकंदराबाद, डीसी लाइन पर 6 महीने बाद चलेगी कोई ट्रेन
New Special Trains: धनबाद की झोली में लुधियाना, शिप्रा व दरभंगा-सिकंदराबाद, डीसी लाइन पर 6 महीने बाद चलेगी कोई ट्रेन

नबाद, जेएनएन। New Special Trains रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। धनबाद फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस और दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति मिली है। इनमें लुधियाना एक्सप्रेस धनबाद से खुलेगी, जबकि अन्य दो ट्रेनें धनबाद होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का टाइम टेबल और ठहराव पहले की तरह ही होगा। ट्रेनों के पटरी पर लौटने के साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर रौनक लौट आएगी।

prime article banner

धनबाद के साथ-साथ आसपास के गोमो समेत अन्य रेलवे स्टेशन और धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के स्टेशनों पर भी चहल पहल बढ़ेगी। बता दें कि लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से ही ट्रेनें बंद होने के बाद से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर तकरीबन छह महीने से एक भी यात्री ट्रेन नहीं चल रही है। दरभंगा-सिकंदराबाद इस रूट पर चलने वाली इकलौती ट्रेन होगी। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू हो जाएगा। ये स्‍पेशल ट्रेनें मौजूदा वक्‍त में चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्‍त होंगी। 

कौन सी ट्रेन कब चलेगी :

  • 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस : प्रतिदिन
  • 02912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस :  सोमवार, गुरुवार व शनिवार
  • 02911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस : मंगलवार, गुरुवार व शनिवार
  • 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस : मंगलवार व शनिवार
  • 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : मंगलवार व शुक्रवार

मधुपुर से दिल्ली और देवघर-अगरतला के बीच भी चलेगी ट्रेन : मधुपुर से दिल्ली और देवघर से अगरतला के बीच भी ट्रेन चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के चलने से संताल के लोगों को दिल्ली और उत्तर-पूर्व के राज्यों तक पहुंचने के लिए रेल सेवा मिल जाएगी।

  • 02465 मधुपुर-दिल्ली एक्सप्रेस : गुरुवार
  • 02466 दिल्ली-मधुपुर एक्सप्रेस : बुधवार
  • 05626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस : रविवार
  • 05625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस : सोमवार

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.