जागरण संवाददाता, धनबाद: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...। आपके लिए जरूरी खबर। दीपावली और छठ के दौरान आपका कोई सामान न तो दिल्ली जाएगा और न ही दिल्ली से कोई सामान लाया जा सकेगा। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने 21 से 29 अक्टूबर तक विभागीय पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी है। 23 से 29 अक्टूबर तक न तो पार्सल चढ़ाया जाएगा और न ही उतारा जाएगा। नई दिल्ली, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंदविहार टर्मिनल में यह व्यवस्था 21 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगी। उत्तर रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। धनबाद रेल मंडल में भी पत्र पहुंच चुका है।

दिल्ली और आसपास में रहने वाले अप्रवासी दीपावली और छठ के दौरान बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं। इस वजह से स्टेशन पर यात्रियों का दबाव पहले से कई गुणा बढ़ गया है। पार्सल लोड और अनलोड करने के दौरान यात्रियों को परेशानी हो सकती है। प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा होने से अफरा -तफरी का माहौल बन सकता है। दुर्घटना की संभावना भी बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर देशभर से दिल्ली के लिए बुक होनेवाले पार्सल पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई है। रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि भीड़ की वजह से यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सामान ले जाने की अनुमति दी जाएगी। लगेज बुक नहीं कर सकेंगे।

दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी दिल्ली तक बुकिंग नहीं

पार्सल की बुकिंग पर रोक न केवल दिल्ली, नई दिल्ली तक जानेवाली ट्रेनों पर लगाई गई है बल्कि दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी दिल्ली तक की पार्सल बुकिंग नहीं होगी। वैसे कारोबारी जो बड़े पैमाने पर लीज वाले पार्सल यान से सामान बुक कराना चाहते हैं, उन्हें भी 29 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। दिल्ली से खुलने वाली ट्रेनों के लीज वाले एसएलआर, वीपी में बुक सामान न तो दिल्ली में खोलकर उतारे जा सकेंगे और न ही दूसरे स्टेशन तक के लिए उनमें बुकिंग हो सकेगी। 

Edited By: Deepak Kumar Pandey