Move to Jagran APP

IRCTC: पटरी पर लौटी झारखंड बंगाल की बंद ट्रेनें तो ट्रैफिक ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

लंबे अरसे से बंद झारखंड- बंगाल की पैसेंजर ट्रेन पटरी पर लौट गई हैं। आसनसोल टाटा आसनसोल बाराभूम और आसनसोल आद्रा के लिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों के पटरी पर लौटने से हजारों यात्रियों के सफर की मुश्किलें आसान हो गई हैं।

By Atul SinghEdited By: Published: Mon, 02 May 2022 01:07 PM (IST)Updated: Mon, 02 May 2022 01:07 PM (IST)
IRCTC: पटरी पर लौटी झारखंड बंगाल की बंद ट्रेनें तो ट्रैफिक ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
लंबे अरसे से बंद झारखंड- बंगाल की पैसेंजर ट्रेन पटरी पर लौट गई हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद: लंबे अरसे से बंद झारखंड- बंगाल की पैसेंजर ट्रेन पटरी पर लौट गई हैं। आसनसोल टाटा, आसनसोल बाराभूम और आसनसोल आद्रा के लिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों के पटरी पर लौटने से हजारों यात्रियों के सफर की मुश्किलें आसान हो गई हैं। पर इसके साथ ही अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक लेकर रेलवे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा भी दी है। हावड़ा दिल्ली मेन लाइन के झाझा- नरगंजो स्टेशन के बीच 31 मई तक अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। हर मंगलवार , शुक्रवार और रविवार को दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। इस वजह से 3 घंटे तक मेन लाइन की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बंगाल से झाझा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन जसीडीह तक चलेगी और वहीं से लौटेगी। दूसरी ओर , पटना से जसीडीह आने वाली ट्रेन के पहिए झाझा में ही थम जाएंगे।

loksabha election banner

पटरी पर लौटी ट्रेनें

- 08173 आसनसोल टाटा मेमू आसनसोल से सुबह 8:25 पर खुलकर दोपहर 1:30 पर टाटा पहुंचेगी।

- 0874 टाटा आसनसोल मेमू टाटा से सुबह 8:25 पर खुलकर दोपहर 1:30 पर आसनसोल पहुंचेगी।

- 08657 आद्रा आसनसोल मेमू आगरा से सुबह 7:00 बजे खुलकर 8:10 पर आसनसोल पहुंचेगी।

- 08651 बाराभूम आसनसोल मेमू शाम 6:50 पर खुलकर रात 8:35 पर आद्रा पहुंचेगी। फिलहाल इस ट्रेन को आद्रा तक चलाया जाएगा।

- जीरो 1652 12 भोग मेनू आसनसोल से दोपहर 3:05 पर खोलकर शाम 6:25 पर बाराभूम पहुंचेगी।

ट्रैफिक ब्लाक से प्रभावित ट्रेनें

- 03675 आसनसोल - झाझा पैसेंजर जसीडीह तक जाएगी।

- 03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर जसीडीह से आसनसोल तक चलेगी।

- 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस झाझा तक चलेगी।

- 13208 पटना - जसीडीह एक्सप्रेस झाझा से पटना तक चलेगी।

- 13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस 40 मिनट लेट चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.