Move to Jagran APP

Train Cancelled List: भारी बारिश के कारण वनांचल डाइवर्ट, रामपुरहाट- दुमका होकर चलेगी झारखंड, बिहार और बंगाल की कई ट्रेनें रद

भारी बारिश के कारण रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस 17 अगस्त को फिर डाइवर्ट कर दी गई। रांची से चलने वाली ट्रेन रामपुरहाट व दुमका होकर चलेगी। 17 अगस्त को भागलपुर से रांची जाने वाली ट्रेन भी दुमका और रामपुरहाट होकर ही चलेगी।

By Atul SinghEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 05:51 PM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 05:51 PM (IST)
Train Cancelled List: भारी बारिश के कारण वनांचल डाइवर्ट, रामपुरहाट- दुमका होकर चलेगी झारखंड, बिहार और बंगाल की कई ट्रेनें रद
17 अगस्त को भागलपुर से रांची जाने वाली ट्रेन भी दुमका और रामपुरहाट होकर ही चलेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: भारी बारिश के कारण रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस 17 अगस्त को फिर डाइवर्ट कर दी गई। रांची से चलने वाली ट्रेन रामपुरहाट व दुमका होकर चलेगी। 17 अगस्त को भागलपुर से रांची जाने वाली ट्रेन भी दुमका और रामपुरहाट होकर ही चलेगी। इससे पहले 16 अगस्त को भी इस ट्रेन को दोनों ओर से दुमका व रामपुरहाट होकर ही चलाया गया था। इसके साथ ही पूर्व रेलवे ने झारखंड, बिहार और बंगाल की कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। कई ट्रेनों को रद भी किया गया है। भागलपुर तक जाने वाले कुछ करने को जमालपुर तक चलाने की घोषणा की गई है।

loksabha election banner

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज तथा जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच रेल पुलों के निकट बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इन रेलखंडों पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है ।

🔸 रद ट्रेनें

  • 17.08.2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल
  • 18.08.2021 को बांका से प्रस्थान करने वाली 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
  • 17.08.2021 व 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
  • 17.08.2021 व18.08.2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।
  • 17.08.2021 को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल ।
  • 18.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल ।
  • 17.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ।
  • 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ।
  • 18.08.2021 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल ।
  • 18.08.2021 को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल ।
  • 18.08.2021 को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल।
  • 18.08.2021 को किउल से प्रस्थान करने वाली 03488 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल। 

🔸 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. 17.08.2021 को गया से प्रस्थान करने वाली 05619 गया-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ।
  2. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुरहाट-बर्द्धमान के रास्ते चलेगी ।
  3. 17.08.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी ।
  4. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
  5. 17.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी ।
  6. 17.08.2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना -आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी ।
  7. 16.08.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ।
  8. 17.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
  9. 18.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
  10. 17.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ।
  11. 17.08.2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
  12. 17.08.2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी ।
  13. 17.08.2021 को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी ।

🔸 ये ट्रेनें नहीं जाएंगी भागलपुर

  1. 17.08.2021 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में किया जाएगा।
  2. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी ।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.