Direct Train to Goa: इंतजार खत्म ! झारखंड को मिला दुर्गा पूजा का तोहफा, गोवा के लिए चलेगी देवघर भाया धनबाद डायरेक्ट ट्रेन
बाबा नगरी देवघर से गोवा जाने वाली प्रस्तावित ट्रेन को चलाने की तारीख़ का ऐलान कर दिया है। जसीडीह से वास्कोडिगामा के बीच 28 सितंबर से ट्रेन चलने लगेगी। मंजूरी के बाद गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर कर दी है।