Move to Jagran APP

IIT (ISM) और ICFRE के बीच हुआ करार, खनन क्षेत्र के उत्थान के लिए मिलकर करेंगे काम

MoU between IIT (ISM) ICFRE आइसीएफआरई और आइआइटी आइएसएम अपनी वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता को साझा करके एक दूसरे के पूरक होंगे। इससे तकनीकी गैप की पहचान करना है। वन आधारित प्रौद्योगिकियों का विस्तार कर स्टैकहोल्डर के लिए संसाधन उपलब्ध कराना है।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 10:32 AM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 10:32 AM (IST)
IIT (ISM) और ICFRE के बीच हुआ करार, खनन क्षेत्र के उत्थान के लिए मिलकर करेंगे काम
आइसीएफआरई और आइआइटी आइएसएम अपनी वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता को साझा करेंगे।

धनबाद, जेएनएन। भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE ) देहरादून और आइआइटी आइएसएम (IIT-ISM) धनबाद ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमओयू किया। यह समझौता खनन क्षेत्र के उत्थान और वानिकी रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ावा देने वाला होगा। एमओयू पर आइसीएफआरई के महानिदेशक एएस रावत और आइआइटी आइएसएम के अनुसंधान एवं विकास के प्रो. शालिवाहन ने हस्ताक्षर किए। आइसीएफआरई देशभर में स्थित अपने संस्थानों और केंद्रों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर वानिकी अनुसंधान, विस्तार, शिक्षा का मार्गदर्शन, प्रचार और समन्वय कर रहा है। वर्तमान में विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन, वन उत्पादकता, जैव विविधता और कौशल विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समकालीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

loksabha election banner

इस एमओयू से आइसीएफआरई और आइआइटी आइएसएम अपनी वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता को साझा करके एक दूसरे के पूरक होंगे। इससे तकनीकी गैप की पहचान करना है। वन आधारित प्रौद्योगिकियों का विस्तार कर स्टैकहोल्डर के लिए संसाधन उपलब्ध कराना है। यह आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने और वन आधारित क्षेत्र की आय बढ़ाने के साथ-साथ संसाधनों के उपयोग में मदद करेगी। इस अवसर पर आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. राजीव शेखर, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, एडीजी पर्यावरण प्रबंधन, एडीजी एक्सटर्नल प्राेजेक्ट और आइसीएफआरई के वैज्ञानिकों के साथ-साथ डीन, एसोसिएट डीन उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.