Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी पर नक्सली विस्फोट के बाद कई ट्रेनें नहीं आईं धनबाद, 3 सवारी गाड़ी रद; यहां देखें- सूची

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:26 PM (IST)

    धनबाद रेल मंडल के चिचाकी और चाैधरीबांध रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों द्वारा पटरी उड़ाए जाने के बाद रेल परिचालन प्रभावित हुआ। 7 घंटे तक रेल परिचालन प ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटरी पर विस्फोट के बाद मरम्मत कार्य में जुटे रेल कर्मचारी ( फोटो साैजन्य)।

    जागरण संवाददाता,धनबाद। नक्सली धमाके के कारण मुंबई मेल समेत कई ट्रेनें धनबाद नहीं आईं। देर रात रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की वजह से धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों को पटना, झाझा, जसीडीह और आसनसोल रूट से चलाया गया। देर रात हुई घटना को लेकर सुबह की तीन पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई। रात 12:34 पर हुए धमाके से हावड़ा नई रेल मार्ग पर पूरी रात ट्रेन नहीं चली। रेलवे की ओर से बताया गया कि पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात्रि 00.34 बजे करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच किलोमीटर 333/16 पर जोरदार आवाज करमाबाद के पास हुआ है। सुरक्षा कारणों से सूचना के बाद हावड़ा - दिल्ली रेल मार्ग के गोमो - गया (जीसी) रेल खंड पर अप एवं डाउन लाईन पर परिचालन रोक दिया गया। सुबह 6:35 पर ट्रैक फिट होने की सूचना के बाद इस रूट पर फिर से रेल सेवा बहाल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ट्रेन कहां रुकी और किसका बदला रूट

    • 13329 धनबाद-पटना गांगा दामोदर एक्सप्रेस चौधरीबांध मे 00.35 बजे से।
    • 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.37 बजे से।
    • 18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 00.55 बजे से।

    मार्ग परिवर्तन

    • 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस और 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई मेल प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चली।
    • 12312 कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस और 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा मुंबई मेल डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चली।

    27 की रद ट्रेनें

    • 13306 डेहरी आन सोन- धनबाद एक्सप्रेस
    • 03546 गया- आसनसोल पैसेंजर
    • 03553 आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर