Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News : किसान आंदोलन से थमे रेल के पहिए, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रद्द; कई ट्रेनें घंटों लेट

    By Tapas BanerjeeEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:55 PM (IST)

    पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से रेलवे पर बुरा असर पड़ा है। कई ट्रेनें विलंब से चल रही है तो वहीं जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को कैंसिल्ड कर दिया गया है। आंदोलन के चलते पंजाब जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गई है। गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस के पहिए बीच सफर में थम चुके हैं।

    Hero Image
    किसान आंदोलन से थमे रेल के पहिए, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रद्द; कई ट्रेनें घंटों लेट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। किसान आंदोलन के कारण पंजाब और जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गई है। गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस के पहिए बीच सफर में थम गए हैं।

    आठ घंटे से अधिक देर तक अलग-अलग जगहों पर फंसी ट्रेन को अमृतसर के बदले यमुनानगर तक चलाया गया है। वहीं, वापसी में शुक्रवार को चलने वाली अमृतसर-टाटा जालियावाला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

    फिरोजपुर कैंट से धनबाद के लिए गुरुवार को चली गंगा-सतलज एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन के कारण पांच घंटे से अधिक की देरी से चल रही है। वहीं, इस ट्रेन के शनिवार को विलंब से पहुंचने की संभावना है।

    परिवर्तित मार्ग से चलने के चलते यह ट्रेन लगभग 11 घंटे लेट

    शुक्रवार को फिरोजपुर कैंट के बदले इस ट्रेन को लुधियाना से चलाने की सूचना जारी की गई। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जालंधर कैंट से फगवाड़ा के बीच परिवर्तित मार्ग से चलने से लगभग 11 घंटे देरी से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में शनिवार को देर शाम तक धनबाद पहुंचने की उम्मीद है। देर से पहुंचने से शनिवार को चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के विलंब से चलने की संभावना है।

    रेलवे की ओर से बताया गया कि अमृतसर से सानेहवाल के बीच किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को रद और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News : गढ़वा में महिला से बर्बरता! नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद उतार मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: 'जमीन की सतह पतली हो गई है...' ड्राइवर की चेतावनी को किया नजअंदाज; ट्रेन हुई हादसे का शिकार

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: पेड़ से लटकता मिला सेना के जवान का शव, हत्या की आशंका; छुट्टी पर जा रहा था उत्तराखंड

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: घर में चल रही थी भंडारे की तैयारी, अचानक आई मनहूस खबर; परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़