Move to Jagran APP

Electric Scooter लेने की सोच रहें तो आपके लिए ये पांच विकल्प, कीमत में भी होगी बड़ी बचत

Electric Scooter धनबाद में दो पहिया इलेक्टिक वाहनों के लिए तो ग्राहकों को लाइन लगानी पड़ रही है। यह स्थिति झारखंड के दूसरे शहरों में भी है। आप भी अपने लिए पेट्रोल वाले स्कूटर की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बार में सोच रहे हैं तो ये विकल्प हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 06:54 PM (IST)
Electric Scooter लेने की सोच रहें तो आपके लिए ये पांच विकल्प, कीमत में भी होगी बड़ी बचत
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी मांग ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। India Best Electric Scooters देश-दुनिया में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए दूसरे विकल्पों की तरफ दुनिया चल पड़ी है। इस मामले में भारत भी पीछे नहीं। भारत में भी पेट्रोल के बदले इलेक्टिक वाहनों का प्रचलन बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के बार में सोच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं। बीते कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है। धनबाद में दो पहिया इलेक्टिक वाहनों के लिए तो ग्राहकों को लाइन लगानी पड़ रही है। यह स्थिति झारखंड के दूसरे शहरों में भी है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए पेट्रोल वाले स्कूटर की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बार में सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए पांच ऐसे स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो पेट्रोल वाले स्कूटरों की कीमत में ही खरीदे जा सकते हैं। यह पेट्रोल पर होने वाले खर्च को कम कर देंगे, जिससे आपको बचत होगी। 

loksabha election banner

1- Ola S1

  • कीमत- 85099 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू
  • बैटरी- 3.97 KWh
  • ड्राइविंग रेंज- 181 km/चार्ज
  • मैक्सिमम स्पीड- 115 kmph
  • एक्सीलेरेशन- 5s में 0 से 60 kmph की स्पीड
  • मोटर पावर- 8500 W
  • मोटर टाइप- मिड ड्राइव आईपीएम

2- Hero Electric Atria

  • कीमत- 63640 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू
  • बैटरी- 51.2 V, 30 Ah
  • ड्राइविंग रेंज- 85 km/चार्ज
  • मैक्सिमम स्पीड- 25 kmph
  • मोटर पावर- 250 W
  • चार्जिंग टाइम- 4-5 घंटे

3- TVS iQube Electric

  • कीमत- 1,00,777 रुपये (एक्स शोरूम)
  • बैटरी टाइप- Li-ion
  • ड्राइविंग रेंज- 75 km/चार्ज
  • मैक्सिमम स्पीड- 78 kmph
  • एक्सीलेरेशन- 9.65s में 0 से 60 kmph की स्पीड
  • मोटर पावर- 4.4 kW
  • मोटर टाइप- BLDC
  • चार्जिंग टाइम- 5 घंटे (0 से 80 फीसदी)

4- Hero Electric Photon

  • कीमत- 71,440 रुपये (एक्स शोरूम)
  • बैटरी- 76 V, 26 Ah
  • ड्राइविंग रेंज- 108 km/चार्ज
  • मैक्सिमम स्पीड- 42 kmph
  • मोटर पावर- 1200 W
  • मोटर टाइप- BLDC
  • चार्जिंग टाइम- 5 घंटे

5- PURE EV Epluto 7G

  • कीमत- 83,999 रुपये (एक्स शोरूम)
  • बैटरी- 60 V, 2.5 kwh
  • ड्राइविंग रेंज- 90-120 km/चार्ज
  • मैक्सिमम स्पीड- 60 kmph
  • मोटर पावर- 2200 W
  • मोटर टाइप- ब्रशलेस हब मोटर
  • चार्जिंग टाइम- 4 घंटे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.