Move to Jagran APP

रैयतों-विस्थापितों ने चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रूपरेखा

बरोरा धनबाद जिला के रैयतों व विस्थापितों का हल्ला बोल सम्मेलन मंगलवार को डेफोडिल्स पब्लिक

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 07:37 PM (IST)
रैयतों-विस्थापितों ने चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रूपरेखा
रैयतों-विस्थापितों ने चरणबद्ध आंदोलन की बनाई रूपरेखा

बरोरा : धनबाद जिला के रैयतों व विस्थापितों का हल्ला बोल सम्मेलन मंगलवार को डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल डुमरा में आयोजित हुआ। सम्मेलन में जिला भर से आए लोगों ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में पहले चरण में 30 दिनों तक के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। अलग-अलग दिनों में धनबाद उपायुक्त कार्यालय, बीसीसीएल कोयला भवन में रैली कर ज्ञापन सौंपने, एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को पत्र देकर मांगों से अवगत कराने सहित हर गांव व हर पंचायत व शहर में बीसीसीएल के सीएमडी व कोल इंडिया के चेयरमैन का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया।

prime article banner

सम्मेलन में उपस्थित जेबीसीसीआइ सदस्य सह निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी शामिल हुए। अरूप ने विस्थापित मुद्दे पर बीसीसीएल प्रबंधन जमकर हमला बोला। कहा कि कोयलांचल में रैयतों तथा विस्थापितों की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए सभी को एकजुट हो कर लड़ाई लड़नी होगी। तभी हम यह लड़ाई जीत सकते हैं।

उन्होंने कोल इंडिया की आरआर पालिसी को ही गलत बताया। कहा कि आरआर पालिसी में संशोधन की आवश्यकता है। इस पालिसी के कारण ही आज बीसीसीएल की कई परियोजनाएं बंद हो चुकी हैं या बंदी के कगार पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की आने वाली विस्थापन नीति का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रैयतों को उनकी जमीन के बदले अब नियोजन नहीं बल्कि मुआवजा देने का निर्णय लिया है। यह गलत है। इन सभी मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़नी है।

चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने कहा लड़ाई लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। कोई भी लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ने पर सफलता मिलना तय है। मानस चटर्जी, किरण महतो, दयाल महतो, गुड्डू शेख, रामाशंकर तिवारी, संटु महथा, सुर्यनारायण सिंह, लखनलाल महतो, मुरारी शर्मा, संतोष रजवार, संटु महथा, दयाल महतो, आनंद सिंह, आशीष तिवारी, गौतम गोप, मुकेश महतो, राकेश गयाली, नरेश महतो, बिनोद नापित सहित सैकड़ों रैयत व विस्थापित उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.