Move to Jagran APP

सियासी घमासान के बाद मजदूरों के दर्द पर मरहम, तेलंगाना से धनबाद आई स्पेशल ट्रेन में नहीं लिया गया किराया Dhanbad News

शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली से धनबाद आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिकों से किराया नहीं लिया गया। किराया नहीं लिए जाने से मजदूर काफी खुश दिखे।

By Sagar SinghEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 01:06 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 07:37 PM (IST)
सियासी घमासान के बाद मजदूरों के दर्द पर मरहम, तेलंगाना से धनबाद आई स्पेशल ट्रेन में नहीं लिया गया किराया Dhanbad News
सियासी घमासान के बाद मजदूरों के दर्द पर मरहम, तेलंगाना से धनबाद आई स्पेशल ट्रेन में नहीं लिया गया किराया Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन के कारण परदेस में फंसे मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने को लेकर खासी किरकिरी के बाद अब उन्हें राहत दे दिया गया है। शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली से धनबाद आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिकों से किराया नहीं लिया गया। किराया नहीं लिए जाने से मजदूर काफी खुश दिखे। उनका कहना था कि रेलवे ने रास्ते में बेहतर खानपान का भी बंदोबस्त किया था। लिंगमपल्ली स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने समय खानपान उपलब्ध कराया गया था। रास्ते में भी खाने-पीने का ख्याल रखा गया। वहीं, शुक्रवार की सुबह गया के पास उन्हें सुबह का नाश्ता भी दिया गया।

loksabha election banner

लिंगमपल्ली से गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद जिले के 1250 प्रवासी श्रमिकों को लेकर लिंगमपल्ली - धनबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 07014 दोपहर के 12.15 बजे धनबाद पहुंची। यह ट्रेन 7 मई को भोर के 03.25 मिनट पर लिंगमपल्ली से रवाना हुई थी। ट्रेन से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ झारखंड लौटे। इसमें गिरिडीह के 1197, हजारीबाग के 34 तथा धनबाद के 19 प्रवासी श्रमिक शामिल थे। श्रमिकों ने बताया कि उनसे किसी प्रकार का किराया नहीं वसूला गया। सफर के दौरान उन्हें समय पर भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। लिंगमपल्ली से धनबाद तक का सफर 32 घंटे 50 मिनट में तय किया गया।

उपायुक्त ने की रेलवे कर्मचारी, पुलिस तथा ड्यूटी से जुड़े तमाम लोगों की सराहना

स्टेशन पर उपायुक्त अमित कुमार स्वयं सभी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विगत कई दिनों से अन्य राज्यों में रहने वाले झारखंड प्रदेश के लोगों की वतन वापसी हो रही है। सबसे पहले शैक्षणिक नगरी कोटा से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धनबाद लौटी। इसके बाद केरल तथा विगत 2 दिन से लगातार गुजरात के सूरत से भी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों का झारखंड लौटे है। इसी कड़ी में आज लिंगमपल्ली से भी प्रवासी श्रमिक धनबाद लौटे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को वतन लौटने की सारी व्यवस्था झारखंड सरकार ने की है। श्रमिकों का धनबाद में स्वास्थ्य परीक्षण, स्वागत से लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी रेल कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी सहित इस कार्य में लगे सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा इस भगीरथ कार्य का सभी लोग बहुत अच्छे निर्वाहन कर रहे हैं। साथ ही कहा कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए ट्रेन लगातार आती रहेगी।

सबसे आगे और सबसे पीछे वाली बोगी से निकाले गए प्रवासी श्रमिक

ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचने पर सभी बोगियों के दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। ट्रेन की सबसे आगे और सबसे पीछे वाली बोगी से श्रमिकों को प्लेटफार्म पर उतारा गया। प्लेटफार्म पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उन्हें बाहर भेजा गया।

गिरिडीह के श्रमिकों को रैंप से, अन्य जिलों के श्रमिकों को निकाला गया सीढियों से

गिरिडीह के प्रवासी श्रमिकों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें निकास गेट संख्या 2 से रैंप से बाहर निकाला गया। हजारीबाग और धनबाद के प्रवासी श्रमिकों को सीढ़ियों के द्वारा निकास गेट संख्या 1 से निकाला गया। श्रमिकों को सहायता पहुंचाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर पोर्टरों की व्यवस्था की गई थी।

स्वास्थ्य जांच, स्वागत, अल्पाहार देकर बैठाया बस में

प्लेटफार्म से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वागत और फ़ूड पैकेट देकर उन्हें रिंग बस से गोल्फ ग्राउंड भेजा गया।  गोल्फ ग्राउंड में पुनः सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। गोल्फ ग्राउंड में संबंधित जिले के नोडल पदाधिकारी श्रमिकों को लेकर उनके गंतव्य के लिए प्रस्थान किए। धनबाद के प्रवासी श्रमिकों को सुखा राशन देकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी उनके घर तक पहुंचाने के लिए निकल गए।

रेलवे स्टेशन पर ये अधिकारी थे उपस्थित

धनबाद रेलवे स्टेशन पर उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, एनडीसी अनुज बांडो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मेडिकल टीम में ये थे उपस्थित

प्रवासी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए 2 टीम बनाई गई थी। मेडिकल टीम में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज, डॉ विजेंद्र, डॉ अजय नारायण सिंह, डॉ अमिताभ त्रिगुनायक, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव व हेल्थ वर्कर प्रिया कुमारी, सरस्वती दास, विनायक मंडल, साबिर अंसारी, सुनील कुमार, एयनुल अंसारी, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, अनूप दास, मोहम्मद चांद तथा नारायण चंद्र उपस्थित थे।

स्टेशन की सुरक्षा में पूर्व मध्य रेल के ये थे उपस्थित

स्पेशल ट्रेन को लेकर स्टेशन की सुरक्षा में पूर्व मध्य रेल धनबाद के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, असिस्टेंट सीनियर कमांडेंट प्रेमदीप संजय, इंस्पैक्टर अविनाश करोसिया, सब इंस्पेक्टर केएन सिंह, डीएस सिंह व अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।

पूर्व मध्य रेल के ये थे ऑन स्पेशल ड्यूटी

स्पेशल ट्रेन को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीआइटी विकास कुमार, एसएन झा, गौरव पांडे, आरके सिंह, रवि मेहता, अमित कुमार, नवीन कुमार, नीरज कुमार, अरूण कुमार, अमितेश कुमार, रंजीत कुमार, एन बाखला, एम के शर्मा तथा अविनाश कुमार ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.