Move to Jagran APP

Events in Dhanbad Today: आज धनबाद पर बरसेगी नौ अरब की 'रघुवर कृपा', शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

Events in Dhanbad Today जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तहत Chief Minister Maghubar Das दो दिन तक धनबाद में रहेंगे। इस दाैरान वह करीब नाै अरब रुपये की विकास योजनाओं की साैगात भी देंगे।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 07:33 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 07:33 AM (IST)
Events in Dhanbad Today: आज धनबाद पर बरसेगी नौ अरब की 'रघुवर कृपा', शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए
Events in Dhanbad Today: आज धनबाद पर बरसेगी नौ अरब की 'रघुवर कृपा', शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

धनबाद, जेएनएन। जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को धनबाद पहुंच रहे हैं। वे 10.30 बजे निरसा विधानसभा क्षेत्र में जूनकूदर के समीप ब्रह्म मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद रथ पर सवार होकर दो दिन तक-बुधवार और गुरुवार को धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का दाैरा करेंगे। इस दाैरान विकास के रूप में धनबाद पर मुख्यमंत्री की कृपा बरसेगी। 8833 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री 12.30 बजे पगोविंदपुर के भीतिया में आयोजित समारोह में 7385 करोड़ तथा 5 बजे धनबाद के गोल्फ ग्राउंड के कार्यक्रम में 1448 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भीतिया में 220 /132 /33 केवीए ग्रिड तथा 220 केवी बहुप्रतीक्षित गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उदघाटन करेंगे। इस परियोजना के निर्माण में लगभग 123 करोड़ रुपए की लागत आई है तथा इस ग्रिड की क्षमता 400 एमवीए है। इससे आसपास के क्षेत्र में 80 मेगावाट प्रत्यक्ष रूप से गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति की जा सकेगी।

आइए, जानते हैं बुधवार को धनबाद में होने वाली प्रमुख गतिविधियों ( Events in Dhanbad Today) कोः-

  • मेडिकल कॉलेज में वल्र्ड एनेस्थेसिया डे पर सेमिनार, अपराह्न 12.30 बजे से।
  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन की बैठक, अलारसा भवन गोमो, शाम 4 बजे।
  • पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का जनादेश यात्रा के तहत तोपचांची के ब्रह्मणडीहा चौंक पर सभा पूर्वाह्न 11 बजे।
  • ईस्ट बसुरिया में बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल फुटबाल महासंग्राम का शुभारंभ 2 बजे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.