Move to Jagran APP

OMR शीट पर होंगी आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं, नहीं होगा होम सेंटर Dhanbad News

10वीं और 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा ली जाएगा। 9वीं और 11वीं में मार्जिनल रहने वाले छात्रों की पूरक परीक्षा नहीं ली जाएगी।

By Edited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 05:08 AM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 01:40 PM (IST)
OMR शीट पर होंगी आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं, नहीं होगा होम सेंटर Dhanbad News
OMR शीट पर होंगी आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं, नहीं होगा होम सेंटर Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। किसी भी परीक्षा का होम सेंटर नहीं होगा। आठवीं की परीक्षा ब्लॉक स्थित सेंटर में ली जाएगी। वहीं मैट्रिक के सेंटर पर नौवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इंटर परीक्षा केंद्रों पर ग्यारहवीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें जैक सचिव महीप सिंह ने वार्ता के दौरान कहीं।

loksabha election banner

माध्यमिक शिक्षा में गुणवत्त विकास विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करने सिंह सोमवार को धनबाद पहुंचे थे। महीप सिंह ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा ली जाएगा। 9वीं और 11वीं में मार्जिनल रहने वाले छात्रों की पूरक परीक्षा नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जैक ने सिडयूल तैयार किया है। इसके तहत 15 जून तक मैट्रिक इंटर का रिजल्ट आ जाएगा। वहीं पूरी व्यवस्था ऑनलाइन की गई है जिसके बाद छात्र कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। उन्हेंने बताया कि सभी तरह के वेरिफिकेशन ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके अलावा मार्कशीट भी ऑनलाइन रहेगा जिसे छात्र डाउनलोड कर सकेंगे। शिक्षक दक्षता परीक्षा आयोजित करने को लेकर शनिवार को सरकार की चिटठी मिल गई है। जल्द ही इस संबंध में एक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

ओएमआर शीट पर होगा परीक्षाः आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। सिंह ने बताया कि तीनों परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने के पीछे कई पहलुओं को देखा जा रहा है। इसमें परीक्षा पत्र लीक होने जैसी चीजों से बचा जा सकेगा। यह बदलाव बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

दोनो चीजों का होगा मूल्यांकनः पहले चरण में आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है। इसमें लिखित और ऑब्जेक्टिव का मूल्यांकन होगा। फाइनल परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। टर्मिनल परीक्षा में प्रश्नों का लिखित जवाब देना होगा। इसमें छात्रों की शैली के साथ-साथ मेमोरी को शार्प भी किया जा सकेगा। इस क्रम में बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की जा सकेगी ताकि दोनों चीजें समायोजित किया जा सके।

मासिक परीक्षा के साथ जुटेगा हाजिरी अंकः जैक की ओर से आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में मासिक परीक्षा के साथ-साथ हाजिरी का भी अंक जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को बहाल करने का उद्देश्य विद्यार्थियों की सफलता का दर बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस कदम से विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत भी बढ़ेगा। वहीं शिक्षकों की भी जिम्मेवारी बढ़ेगी और शिक्षा व्यवस्था मजबूत किया जा सकेगा।

कार्यशाला में जैक सचिव ने दी पदाधिकारियों को अहम जानकारीः माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर मौजूद जैक के सचिव महीप सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कमजोर छात्रों पर शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जैक सचिव ने परीक्षा प्रणाली, आतरिक मूल्याकन, सघन परामर्श क्रेंद्र संचालन आदि विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। उन्होंने कहा एक साल में कुल 13 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर डीईओ, डीएसई इंद्र भूषण सिंह, बीईईओ, बीपीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। - पाठ्यक्रम को 12 महीने में विभाजित कर हर महीने पाठ्यक्रम को निर्धारित अवधि में पूरा करना है। वहीं माह के अंत में निर्धारित तिथि को 45 मिनट की जांच परीक्षा ली जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.