धनबाद, जेएनएन: मकर संक्रांति व पोंगल पर्व के शुभ अवसर पर श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व उन्की धर्मपत्नी समाजसेवी रेनु देवी ने जिले के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल व तिलकुट का वितरण किया। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पर्व त्यौहार सभी के लिए अहम है। लेकिन कुछ ऐसे जरूरतमंद लोग है जो पर्व त्यौहार का आनंद नहीं उठा पाते हैं। और रोज की तरह सिर्फ अपनी भोजन की तलाश में लगे रहते हैं। यह हमारे समाज लिए अत्यंत दुखद है। इसलिए मकर संक्रांति और पोंगल पर्व के अवसर पर पूरे परिवार के साथ वितरण कार्य किया जा रहा है तथा आगे भी किया जाएगा। साथ ही बताया गया कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले में जगह-जगह जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़े का वितरण किया जाएगा। ताकि कुछ हद तक जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप