Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबाल के मैदान पर जमीन कारोबारी और ग्रामीणों के बीच मुकाबला, रेफरी की भूमिका में पिट गई पुलिस

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 08:22 AM (IST)

    Dhanbad Police Attacked गोविंदपुर प्रखंड के जयनगर पंचायत सभारी गांव में फुटबाल के मैदान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बच्चे जिस जमीन पर 40 साल से फुटबार खेलते हैं वह बिक गई है। क्रेता जमीन घेर रहा है। ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

    Hero Image
    सभारी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    संवाद सहयोगी, बरवाअड्डा। झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के जयनगर पंचायत के सभारी गांव में तनाव है। यहां फुटबाल का मैदान जंग का अखाड़ा बन गया है। एक तरफ जमीन कारोबारी है तो दूसरी तरफ ग्रामीण और बच्चे। जमीन कारोबारी जमीन को घेरने में लगा है तो बच्चे और युवक फुटबाल मैदान को बचाने में। इसे लेकर शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना के बाद पहुंची बरवाअड्डा थाना का पुलिस भी पिट गई। इसके बाद पुलिस हमला करने वाले ग्रामीणों और युवकों की पहचान में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

    जयनगर पंचायत के सभारी गांव में जमीन की घेराबंदी पर शुक्रवार को दो पक्षों में बवाल हो गया। सूचना पाकर पहुंची बरवाअड्डा थाना की पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी की नेम प्लेट नोंच ली, उनके साथ हाथापाई की, गालियां दीं और चश्मा तोड़ दिया। उग्र हो गए लोगों ने पथराव भी किया। इसमें जमीन मालिक व उनके साथियों की आल्टो कार व तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। एक युवती समेत तीन लोग भिड़ंत में जख्मी हुए हैं।

    2010 में बिकी जमीन, अब विवाद

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जयनगर पंचायत के सभारी गांव में मजीद अंसारी, अहमद हुसैन और अबुल कलाम ने गोविंदपुर प्रखंड के सभारी गांव में दो एकड़ 12 डिसमिल जमीन 2010 में खरीदी थी। इस जमीन पर गांव के बच्चे कई साल से फुटबाल खेलते हैं। गुरुवार को अहमद हुसैन यहां आए व अपनी जमीन पर घेराबंदी करानी शुरू की। तभी गांव के कुछ युवक आ गए। काम रुकवा दिया। उनका कहना था कि जमीन यहां के रैयतों ने बच्चों के लिए खेल मैदान के लिए दी है। तब अहमद हुसैन के पुत्र शमीम अंसारी ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर नौशाद अंसारी, मजीद अंसारी, साहिल अंसारी, आजाद अंसारी, मोफीज उर्फ मोफिया, जुबेर अंसारी, ताजउद्दीन अंसारी, जैनुल अंसारी, शाहिद अंसारी, मेराज अंसारी समेत 15-20 लोगों पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।

    जमीन पर 40 साल से फुटबाल खेलते गांव के बच्चे

    ग्रामीणों का कहना है कि 40 साल से जमीन का इस्तेमाल गांव के बच्चों के खेल मैदान के रूप में हो रहा है। इस रैयती जमीन को दान स्वरूप फुटबाल मैदान के लिए दिया गया है। इसे किसी को घेरने नहीं देेंगे। शुक्रवार को सुबह अहमद अंसारी फिर जमीन पर काम कराने आए। बस काम शुरू होते ही अनेक महिला और पुरुष आ गए। जमीन मालिक ने काम बंद नहीं कराया तो बवाल शुरू हो गया। बरवाअड्डा थाना के एएसआइ उदय तिवारी गश्ती दल के साथ पहुंचे। पुलिस को देख ग्रामीण उग्र हो गए। इस बीच ग्रामीणों के बीच मौजूद कुछ उपद्रवी युवकों ने उदय तिवारी को घेरकर धक्कामुक्की शुरू कर दी। वर्दी खींचने लगे, नेम खींच ली। इसके बाद पथराव शुरू हो गया।

    थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर ने पहुंच स्थिति को किया नियंत्रित

    सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार पहुंचे। इसके बाद इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी सुमन कुमार दलबल के साथ आए। स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में शमीम अंसारी, उनका भतीजा व एक महिला घायल हुई है। इनको उपचार के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि बवाल करने वालों की पहचान कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।