Dhanbad: दबंगों ने सात लाख रुपये महीने में बेच दिया फुटपाथ, 330 अस्थाई दुकानें खुली; रोजाना कर रहे वसूली

Dhanbad Footpath Encroachment धनबाद नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ पर 300 से अधिक अस्थाई और स्थाई दुकानें खुल गई हैं। दबंग फुटपाथ पर कब्जा कर इन दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में निगर निगम के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।