विवाह से पहले जान छिड़का था प्रेमी, अब लेने को हुआ बावला; धनबाद महिला थाना की शरण में प्रेमिका

Dhanbad love marriage Stroy विनोद नगर की रहने वाली अंकू वर्मा ने धनबाद महिला थाना में अपने पति सुमित वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुमित वर्मा टैटू बनाने का काम करता है। दोनों ने महिला थाना में ही शादी की थी।