Move to Jagran APP

उम्मीद 2020: इन सात योजनाओं से तो धनबाद शहर की बदल जाएगी सूरत और सीरत, इनमें झारखंड यह इकलाैता रोड भी

Dhanbad Hopes 2022 धनबाद नगर निगम की 7 महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। इनमें झारखंड का पहला 8 लेन रोड-गोल बिल्डिंग-काको मठ रोड भी शामिल है। नए साल 2022 में पूरे हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद धनबाद शहर की सूरत और सीरत बदल जाएगी।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 11:59 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:50 AM (IST)
उम्मीद 2020: इन सात योजनाओं से तो धनबाद शहर की बदल जाएगी सूरत और सीरत, इनमें झारखंड यह इकलाैता रोड भी
धनबाद का निर्माणाधीन 8 लेन रोड ( फोटो-अमित सिन्हा)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Hopes 2022 देखते-देखते 2021 बीत गया। नया वर्ष नई खुशियां और नई उम्मीदें लिए स्वागत करने को तैयार है। 2021 में धनबाद को बहुत कुछ मिला। अब 2022 में काफी कुछ मिलने की उम्मीद है। सिर्फ नगर निगम की ही बात करें तो लगभग 600 करोड़ की सौगात मिलने जा रही है। इसमें 416 करोड़ रुपये की राज्य की पहली आठ लेन सड़क, 43 करोड़ का नगर निगम प्रधान कार्यालय, 25 करोड़ की मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग प्रमुख रूप से शामिल है। आइए जानते हैं शहर को इस नए वर्ष में क्या नया मिलने जा रहा है।

loksabha election banner

आठ लेन सड़क

तीन साल के इंतजार के बाद झारखंड की पहली आठ लेन सड़क आकार ले रही है। गोल बिल्डिंग से लेकर काको मठ मोड़ तक 20 किमी की सड़क तेजी से बन रही है। 416 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क का लगभग 40 फीसद काम हो चुका है। काको मोड़ से शक्ति महतो चौक तक काम लगभग पूरा हो चुका है। चार लेन की सड़क गाड़ियों के लिए है। बाकी के दो-दो लेन सर्विस लेन के रूप में रखे गए हें। इसमें साइकिल ट्रैक भी शामिल है। अप्रैल 2022 तक सड़क का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

नगर निगम का प्रधान कार्यालय

नगर निगम का नवनिर्मित प्रधान कार्यालय बिरसा मुंडा पार्क के पास प्रस्तावित है। काम शुरू हो चुका है। बिरसा मुंडा पार्क के सामने 2.6 एकड़ जमीन पर पांच मंजिला अत्याधुनिक प्रधान कार्यालय का निर्माण होना है। निर्माण का जिम्मा प्रधान बिल्डर्स को मिला है। भवन निर्माण पर लगभग 43 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रस्तावित प्रधान कार्यालय भवन में अगले 50 वर्षों के विस्तार को देखते हुए करीब 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था वाला वातानुकूलित भवन बनेगा। पांच मंजिले भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत सभी अफसरों और कर्मचारियों का अलग-अलग कार्यालय कक्ष होगा।

नगर निगम का सांस्कृतिक भवन

बिरसा मुंडा पार्क के समीप बन रहे नगर निगम का सांस्कृतिक भवन मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे न्यू टाउन हाल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। पांच कराेड़ रुपये खर्च होंगे। अअभी तक बिल्डिंग का निर्माण 40 फीसदी तक पूरा हाे चुका है। भवन बन जाने से कलाकाराें काे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक अत्याधुनिक मंच उपलब्ध हाेगा। बिल्डिंग में कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकाराें की टाेली के ठहरने की भी व्यवस्था हाेगी। कुल 12 कमरे बनाए जा रहे हैं। छह कमरे ग्राउंड फ्लाेर पर और छह कमरे फर्स्ट फ्लाेर पर बनेंगे। सांस्कृतिक भवन में दर्शकाें के बैठने की व्यवस्था हाेगी। भवन में 500 दर्शक बैठ सकेंगे। आठ हजार वर्गफीट का हाल तैयार किया जा रहा है।

गोल्फ ग्राउंड का द्वितीय चरण

रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड के प्रथम चरण के काम पूरा होने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। नए साल में दूसरे चरण का काम होगा। दूसरे चरण में फुटबाल, बालीबाल, बास्केबाल, टेबल टेनिस, लान टेनिस और फूड कोर्ट का निर्माण होगा। नगर निगम डीएमएफटी फंड से इस मैदान के विकास पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। दो चरणों में राशि खर्च की जाएगी। पहले चरण में 5.72 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 12 एकड़ में गोल्फ ग्राउंड की सूरत बदली जा रही है।

वेंडिंग जोन कोहिनूर मैदान हीरापुर

नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों को आशियाना देने के लिए नगर निगम तीन वेंडिंग मार्केट बना रहा है। झरिया के बनियाहीर में वेंडिंग मार्केट बनकर तैयार हो चुका है। 2022 में कोहिनूर मैदान हीरापुर में वेंडिंग मार्केट बन रहा है। काम शुरू हो चुका है। लगभग 1100 वर्गमीटर एरिया में मार्केट बनेगा। इसमें 250 से अधिक दुकानें होंगी। इस वेंडिंग मार्केट पर एक करोड़ 98 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। मार्केट और यहां बने शौचालयों की सुरक्षा के लिए गार्ड रूम भी बनेगा।

बैंक मोड़ निगम कार्यालय

नगर निगम का पुराना कार्यालय बैंक मोड़ में है। यहां निगम की दो एकड़ से अधिक जमीन है। यहां 25 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला मल्टीस्टोरीज भवन बनेगा। बैंकमोड़ में सड़क जाम और पार्किंग को ध्यान में रख कर ही इस बिल्डिंग का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। पांच मंजिला भवन में पहले और दूसरे फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था हाेगी। थर्ड, फोर्थ फ्लोर पर दुकान और कार्यालय होगा। सबसे ऊपरी मंजिल पर निगम का धनबाद अंचल कार्यालय हाेगा। दुकान और आफिस किराए पर दिया जाएगा।

किफायती आवास

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के घटक तीन के तहत बाबूडीह बारामुड़ी में 320 किफायती आवास बनाया जा रहा है। इसका भूमि पूजन हो चुका है। आवास के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नगर निगम कार्यालय में इस समय 80 आवेदन भी जमा हो चुके हैं। किफायती आवास जुडको एजेंसी बनाएगी। लाभुकों को तीन लाख 64 हजार में वन बीएचके फ्लैट मिल जाएगा। ढाई लाख रुपये पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी। एक फ्लैट का क्षेत्रफल 320 वर्गफीट होगा। निर्धारित मानकों पर फ्लैट का आवंटन होने के बाद लाभुकों के आवास की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में की जाएगी। इसमें जी प्लस थ्री अपार्टमेंट, वन बीएचके फ्लैट, एक लिविंग रूम, बेडरूम, रसोई घर, शौचालय, बाथरूम एवं बालकनी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.