Gold Price : देश के भाव से डेढ़ हजार रुपये कम बिक रहा Dhanbad में सोना...जानिए आज का भाव
एक तरफ जहां पूरे देश में सोने के भाव आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश के कोरा राजधानी धनबाद में सोने के भाव में डेढ़ हजार की गिरावट आई है। मंगलवार को जहां दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 5146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

जागरण संवाददाता, धनबाद: एक तरफ जहां पूरे देश में सोने के भाव आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश के कोरा राजधानी धनबाद में सोने के भाव में डेढ़ हजार की गिरावट आई है। मंगलवार को जहां दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 5146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था तो वही धनबाद में सोने का भाव ₹50500 प्रति 10 ग्राम है। धनबाद में सोने का रेट इतना कम होने का कारण यह है के स्थानीय बाजार में भाव का रेट यही तय कर लिया जाता है। ग्राहक देखकर दुकानदार भाव को उपर नीचे भी करते हैं। हालांकि इन सब में धनबाद के लोगों को फायदा ही पहुंच रहा है।
आठ जूलाई तक होगी शादी: अभी शुभ लग्न लगातार आठ जूलाई तक है। अप्रैल, मई के अलावा जूलाई के भी पहले सप्ताह में शादी होगी। उम्मीद है कि सोनेके भाव में अभी लगातार बढ़ोतरी हो सकती है। स्वर्ण व्यवसायी बजरंग अग्रवाल की मानें तो अगर सोने की बिक्री इसी तरह रहेगी तो सोना 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक भी जा सकता है।
चांदी की कीमतें टूटी: चांदी की बात करें, तो इसकी घरेलू हाजिर कीमत 390 रुपये टूटकर 61,657 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव मंगलवार रात 1.09 फीसद या 676 रुपये की गिरावट के साथ 61,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसका असर धनबाद में भी देखने को मिला 10 ग्राम चांदी की कीमत आज ₹670 है। जो पिछले काफी दिनों से ₹700 बिक रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।